न्यू कानपुर सिटी के लिए केंद्र से मिले 187 करोड़ रुपये; सड़कों व सबस्टेशनों का होगा निर्माण...
न्यू कानपुर सिटी के लिए केंद्र सरकार से सहायता मिली है।
बहुप्रतीक्षित योजना न्यू कानपुर सिटी के लिए राज्य सरकार के बाद अब केंद्र सरकार से भी बजट मिला है। शुक्रवार को योजना के लिए केंद्र सरकार की तरफ से 187.28 करोड़ रुपये का बजट जारी कर दिया गया।
कानपुर, अमृत विचार। बहुप्रतीक्षित योजना न्यू कानपुर सिटी के लिए राज्य सरकार के बाद अब केंद्र सरकार से भी बजट मिला है। शुक्रवार को योजना के लिए केंद्र सरकार की तरफ से 187.28 करोड़ रुपये का बजट जारी कर दिया गया। इससे पहले राज्य सरकार ने करीब 200 करोड़ रुपए जारी किए थे।
केंद्र की ओर से बिनगवां आवासीय योजना के लिए भी पांच करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। न्यू कानपुर सिटी और बिनगवां योजना में ‘स्कीम फॉर स्पेशल असिस्टेन्स टू स्टेट्स फॉर कैपिटल इन्वेस्टमेंट 2023-24’ के तहत विभिन्न विकास कार्यों के लिए केंद्र सरकार ने बजट दिया है।
इसमें एसटीपी, सड़क, एसटीपी, सबस्टेशनों का निर्माण कार्य किया जाएगा। बता दें कि न्यू कानपुर सिटी योजना में केडीए ने जमीन अधिग्रहण भी शुरू कर दिया है।
केडीए वीसी व डीएम विशाख जी ने बताया कि केडीए द्वारा मैनावती मार्ग व कल्यानपुर-बिठूर रोड के बीच 153.21 हेक्टेअर क्षेत्रफल में फ्लैगशिप योजना ‘न्यू कानपुर सिटी’ और साउथ सिटी में झांसी-इटावा राजमार्ग के समीप ‘बिनगवां टाउनशिप’ योजनाएं प्रस्तावित हैं।
केंद्र के बजट से ये कार्य होंगे
-न्यू कानपुर सिटी योजना में आन्तरिक सड़कों के निर्माण कार्य-41.50 करोड़
-न्यू कानपुर सिटी में 20 एमएलडी के एसटीपी के निर्माण के लिए- 70 करोड़
-न्यू कानपुर सिटी में विभिन्न सब-स्टेशनों के निर्माण कार्य के लिए-70 करोड़
-बिनगवां टाउनशिप योजना में आंतरिक सड़कों के निर्माण के लिए- 5.78 करोड़
इस प्रकार होंगे आवासीय भूखंड
-आवासीय भूखण्डों की संख्या लगभग 1350 जिनका क्षेत्रफल 90 वर्गमी. से 450 वर्गमी. के मध्य है।
-व्यवसायिक भूखण्डों की संख्या लगभग कुल 222 है। इनके अलावा ग्रुप हाउसिंग, मॉल, संस्थागत भूखंड उपलब्ध रहेंगे।
