वरुण हत्याकांड: मास्टर माइंड पंचू गिरफ्तार; संपत्ति के लिए मासूम की गला रेतकर हत्या की थी, शव बंबा में बहाया...
वरूण हत्याकांड में मुख्य आरोपी पंचू को गिरफ्तार कर लिया गया है।
वरूण हत्याकांड में पुलिस ने मुख्य आरोपी पंचू को गिरफ्तार कर लिया है। हत्यारों ने 12 वर्षीय मासूम की गला रेतकर हत्या कर दी थी।
कानपुर, अमृत विचार। 12 वर्षीय वरुण गुप्ता हत्याकांड मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी 10 हजार के इनामी अमित राजपूत उर्फ पंचू को स्वर्ण जयंती विहार से गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त दूसरी बाइक भी बरामद की।
पूछताछ में पंचू ने बताया कि बाल आपचारियों ने वरुण का गला दबाया था, इसके बाद उसने चाकू से गला रेत दिया था। घटना का अंजाम देने के बाद पंचू अपने प्रतापपुर निवासी साढ़ू के घर चला गया था।
गणेशपुर निवासी आदित्य उर्फ वरुण गुप्ता (12) बिस्कुट लाने की बात कह कर चार जनवरी को घर से निकला था। मां ममता ने सेन पश्चिम थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। बीते 10 जनवरी को वरुण का शव सनिगवां बंबा में मिला था। एडीसीपी अंकिता शर्मा ने बताया कि पूछताछ में पता चला की वरुण की मां ममता के गणेशपुर निवासी अमित राजपूत से पांच साल से संबंध थे।
बीते कुछ समय से ममता अमित से संपत्ति का हिस्सा वरुण के नाम करने की मांग कर रही थी। अमित ने यह जानकारी अपनी पत्नी गुड़िया राजपूत को दी। गुड़िया, अमित व गुड़िया के भाई अनूप राजपूत ने मिलकर वरुण की हत्या की साजिश रची थी। अमित ने पांच हजार रुपये में वरुण के साथी दो बाल आपचारियों को उसकी हत्या की सुपाड़ी दी थी।
बाल आपचारियों ने घटना को अंजाम देने से मना कर दिया था, जिसके बाद अमित ने वरुण की गला रेत कर हत्या की। पूछताछ के दौरान अमित राजपूत ने बताया कि बाल आपचारियों के मना करने के बाद उसने वरुण को सनिगवां बंबा के पास बुलाया था। जहां पर बाल आपचारियों ने वरुण का गला दबाया और उसने चाकू से उसका गला रेत दिया था।
घटना को अंजाम देने के बाद अमित रसूलाबाद के प्रतापपुर गांव निवासी साढ़ू बसंत के घर चला गया था। शुक्रवार रात वह अपने घर लौटा, जहां स्वर्ण जयंती विहार में पुलिस ने अमित को गिरफ्तार किया। पुलिस ने अमित राजपूत व उसकी पत्नी गुड़िया पर 10-10 हजार का इनाम घोषित किया था। एडीसीपी अंकिता शर्मा ने बताया कि पूछताछ में अमित के साले अनूप राजपूत का नाम प्रकाश में आया है। अनूप को मामले में सह आरोपी बनाया गया है।
अनूप से हत्या करवाने का था प्लान
अमित ने बताया गुड़िया ने वरुण की हत्या की जिम्मेदारी अपने भाई अनूप को दी थी। बिठूर में घटना को अंजाम देना था। बाल आपचारी वरुण को बिठूर लेकर जा रहे थे। हत्या को अंजाम देने से अनूप डर गया था, जिसके बाद उसने बाल आपचारियों के पास फोन कर घटना को अंजाम देने मना कर दिया था।
