गोंडा: 2339 बच्चों ने दी नवोदय स्कूल की प्रवेश परीक्षा, रहे सुरक्षा के खास इंतजाम

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

जिले के 11 केंद्रों पर हुआ प्रवेश परीक्षा का आयोजन

गोंडा। जवाहर नवोदय विद्यालय में एडमीशन के लिए शनिवार को प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया। जिले भर के 11 परीक्षा केंद्रों पर कुल 2339 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए और परीक्षा दी। परीक्षा के लिए सभी केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम रहे। 

जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रधानाचार्य व परीक्षा की नोडल डा सुमेधा पांडेय ने बताया कि नवोदय विद्यालय में एडमीशन के लिए जिले के सभी ब्लाकों के 3624 बच्चों ने पंजीकरण कराया था। शनिवार को प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया।  सुबह 11.30 बजे से 1.30 बजे तक परीक्षा करायी गयी। परीक्षा के लिए अलग अलग ब्लाकों के बच्चों के लिए उनके आसपास के स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाया गया था।

रुपईडीह ब्लॉक के बच्चों ने कौडियै बाजार के गंगा प्रसाद मिश्रीलाल इंटर कॉलेज में प्रवेश परीक्षा दी। इटियाथोक के बच्चों ने जनता इंटर कॉलेज इटियाथोक, पड़रीकृपाल व झंझरी के बच्चों ने राजकीय इंटर कॉलेज तथा मुजेहना के बच्चों ने शहीद ए आजम सरदार भगत सिंह इंटर कॉलेज में परीक्षा दी।

कटरा बाजार व हलधरमऊ के बच्चों ने कटरा बाजार के भारतीय इंटर कॉलेज इंटरेंस एग्जाम दिया। करनैलगंज के बच्चों ने कन्हैयालाल इंटर कॉलेज में परीक्षा दी।‌ इसी तरह परसपुर के बच्चों ने तुलसी स्मारक इंटर कॉलेज व बेलसर तथा तरबगंज के एमडीबी इंटर कॉलेज बेलसर में परीक्षा दी। वजीरगंज व नवाबगंज के बच्चों के लिए डीएवी इंटर कॉलेज नवाबगंज को परीक्षा केंद्र बनाया गया था‌।

इसी तरह मनकापुर व छपिया के बच्चों ने सेंट माइकल कान्वेंट स्कूल आईटीआई मनकापुर व बभनजोत के बच्चों ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज मसकनवा में प्रवेश परीक्षा दी। नोडल अधिकारी डा सुमेधा पांडेय ने बताया कि पंजीकरण कराने वाले बच्चों के सापेक्ष कुल 2339 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। डा सुमेधा ने बताया कि परीक्षा पूरी तरह से शांतिपूर्ण रही।

Untitled-9 copy

यह भी पढ़ें: रायबरेली: सेहत से ऐसा खिलवाड़!, जलेबी में मक्खी और मच्छर, छोला बदबूदार

संबंधित समाचार