मुरादाबाद : आईएफटीएम के छात्र पर फायर झोंकने में तीन पर एफआईआर

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुरादाबाद/पाकबड़ा, अमृत विचार। आईएफटीएम के छात्र पर फायर झोंकने में कॉलेज के ही तीन छात्रों के विरुद्ध पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस तीनों छात्रों की तलाश में जुटी है।

दिल्ली रोड हाईवे पर लोदीपुर राजपूत गांव में स्थित आईएफटीएम यूनिवर्सिटी में रितिक पुत्र लोकेश कुमार निवासी मझोला खुर्द थाना अमरोहा देहात एमबीए तृतीय वर्ष का छात्र है। शुक्रवार को दोपहर में वह बाइक से घर जा रहा था। 

जैसे ही यूनिवर्सिटी के गेट से निकला तभी पीछे बाइक सवार तीन छात्रों ने उसकी बाइक रोककर लोहे की रॉड से हमला कर दिया था। इस दौरान पीड़ित छात्र ने हमलावर नितिन ढिल्लो पर तमंचे से गोली चलाने का आरोप लगाया था। जिससे छर्रें उसके चेहरे व हाथ पर लगे थे। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। रितिक ने इस मामले में नितिन ढिल्लो, विशाल उर्फ कंचा व फजल के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई थी।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : करंट से बैल और नाग की मौत, पुलिस ने विधि-विधान से कराया अंतिम संस्कार..देखें VIDEO

संबंधित समाचार