प्रयागराज में सैंड आर्टिस्ट ने बनाया राम और राम मंदिर का भव्य प्रारूप

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

प्रयागराज, अमृत विचार। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की तरफ से आयोजित रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में आयोजित राम उत्सव शनिवार को नए तरीके से मनाया गया। जिसमें सैंड आर्ट के कलाकारों ने प्रभु श्रीराम और राम मंदिर का अनूठा भव्य प्रारूप तैयार किया। यह प्रारूप बहुत ही मनभावन और सुंदर रहा।

 शनिवार को शंखनाद के माध्यम से इसका अनावरण किया गया। पं. अनूप शर्मा की अगुवाई में 15 ब्राह्मण के एक दल ने मंगलाचरण और स्वस्तिवाचन किया। इसके पश्चात पूज्य स्वामी श्रीराधा माधव दास की उपस्थिति में भगवान रामलला को दिव्या भोग नैवेद्य अर्पण किया गया। इसी भोग का प्रसाद सभी आए हुए अतिथियों को दिया गया। 

भजन गायन ने काशी से आए हुए कुमार मिथलेश और आयुषी राय ने पूरे माहौल को राममय कर दिया। महानगर अध्यक्ष और प्रख्यात गायिका स्वाति निरखी ने रामायण की चौपाइयां गाकर भक्ति संस्कार और भारत की संस्कृति को सहजने का संदेश दिया। 

महानगर अध्यक्ष नीरज जायसवाल ने सभी का स्वागत किया और पार्षद पंकज जायसवाल ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण किया। सैंड आर्टिस्ट अजय गुप्ता द्वारा बने रामलाला और राम मंदिर का यह अनूठा प्रारूप देखने के लिए पूरे नगर के भक्तों का तांता लगा रहा। 

20 जनवरी से 22 जनवरी तक यह अनूठे दर्शन सभी के लिए सुलभ रहेंगे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधायक हर्षवर्धन बाजपेई, महापौर गणेश केसरवानी, पूर्व विधायक दीपक केपी, केपी ट्रस्ट अध्यक्ष डॉक्टर सुशील सिंहा, महामंत्री कुमार नारायण आदि लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:-रामलला प्राण प्रतिष्ठा: अयोध्या पहुंचीं कंगना रनौत, कहा- हमारा सौभाग्य है कि हमें ईश्वर ने सद्बुद्धि दी

संबंधित समाचार