सांसद के झाडू लगाने से पहले फैलाई गई गंदगी, सफाई कर्मचारियों ने स्वच्छता अभियान का बनाया मजाक

Amrit Vichar Network
Published By Ravi Shankar Gupta
On

अमृत विचार कानपुर । अयोध्या में श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा के पहले भाजपा मंदिरों व आस-पास सफाई में जुटी है। लेकिन, शनिवार को भाजपा सांसद देवेंद्र भोले का ऐसा वीडियो सामने आया जिसने सफाई अभियान का माखौल बनाकर रख दिया। घाटमपुर में कूष्मांडा देवी मंदिर परिसर सफाई अभियान के दौरान सफाई कर्मचारियों ने पहले पूरे मंदिर में सफाई की। इसके बाद सांसद के आने से पहले मंदिर परिसर में फूलों व अन्य गंदगी फैलाई गई। जिसके बाद वीडियो व फोटोसेशन के लिए सांसद ने अन्य भाजपाईयों के साथ मंदिर परिसर में दोबारा सफाई की। यह वीडियो पिछले गुरुवार को बताया जा रहा है। जो अब सोशल मीडिया पर वायरल है।

घाटमपुर में कूष्मांडा देवी मंदिर परिसर में बीते गुरुवार सुबह 8 बजे अकबरपुर लोकसभा के सांसद देवेंद्र भोले व अन्य भाजपाइयों ने स्वच्छता अभियान के तहत मंदिर परिसर में झाडू लगाई थी। मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज से यह बात सामने आई, कि यहां पर साफ पड़े परिसर में पहले गंदगी फैलाई गई थी, जिसके बाद सांसद देवेंद्र भोले व भाजपाइयों ने झाड़ू लगाने का दिखावा करके फोटो खिंचवाई।

सीसीटीवी सामने आने के बाद क्षेत्र में लोग तरह तरह की चर्चाएं कर रहे है। हालांकि, अमृत विचार वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। बताया जा रहा सफाई कर्मचारियों ने परिसर से ही फूल उठाकर फैलाए थे, फिर सांसद का इंतजार भी किया। सफाई अभियान के बाद सांसद व अन्य लोग वापस लौट गये। सांसद देवेंद्र भोले ने बताया कि जब वह मंदिर पहुंचे तो परिसर में फूल व गंदगी फैली हुई थी। उन्हें गंदगी फैलाने के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

ये भी पढ़े:- औपचारिकताएं पूरी करने मात्र से मान्यता प्राप्त नहीं होती- इलाहाबाद हाईकोर्ट

संबंधित समाचार