मुरादाबाद : आठ सशस्त्र बदमाशों ने दो घरों को लूटा, दो भाइयों को मारी गोली...दगा दे गया 112 नंबर
दुस्साहस : गोली लगने से घायल गुलफाम जिला अस्पताल व उसका भाई रिजवान टीएमयू के डेंटल अस्पताल में भर्ती
कटघर थाना क्षेत्र के हृदयपुर गांव में शनिवार रात हुई लूटपाट की घटना में रिजवान और गुलफाम के गोली लगने के निशान को दिखाते परिवारजन
मुरादाबाद, अमृत विचार। शनिवार रात 12.30 बजे के दौरान कटघर थाना क्षेत्र में मछरिया मार्ग पर हृदयपुर गांव में सशस्त्र आठ बदमाशों ने दो घरों में जमकर लूटपाट की। यही नहीं, पहले अबरार के घर में घुसे और उनको पत्नी व बच्ची समेत बंधक बनाकर कमरे में बद कर लूटपाट की। फिर इनकी सीढ़ी लेकर पड़ोस में अब्दुल वाहिद के घर को निशाना बनाया। अब्दुल वाहिद के दो घर हैं। इनमें बदमाश उस घर में सीढ़ी लगाकर घुसे थे जिसमें रिजवान, इनकी पत्नी आमरीन व तीन बच्चे और उनके दो भाई शाहरुख व गुलफाम थे।
शाहरुख व गुलफाम एक कमरे में सो रहे थे। बदमाशों ने पहले गुलफाम को जगाने का प्रयास किया तो शाहरुख भी जग गया। बदमाशों ने पहले शाहरुख को थप्पड़ों, बंदूक-रायफल के कुंदों से जमकर धुना। भाई को पिटते देख गुलफाम जोर-जोर से रोने लगा तो बदमाशों ने उसे गोली मार दी। गोली गुलफाम के सीने पर लगी है। यह जिला अस्पताल में भर्ती है। जान पर बन आते देख दोनों भाइयों ने अपने बड़े भाई रिजवान के कमरे के पास पहुंचकर बदमाशों के कहने पर अपनी तबियत खराब होना बताकर आवाज लगाई तो रिजवान ने दरवाजा खोल दिया।
बदमाशों को देख रिजवान के पैरों तले जमीन खिसक गई। बदमाश उसके कमरे में घुस गए और जिसे पाया उसे मारने लगे। फिर तीनों भाइयों को मारपीट कर घर में रखे 50,000 रुपये और जेवर लूट लिए। शाहरुख ने बताया कि उसकी बहन का अगले महीने निकाह होने वाला है, उसके निकाह को लेकर तैयारियां चल रही थीं। सामान की खरीदारी कर घर में ला रहे थे। दो दिन पहले ही बहन के लिए 3,00,000 रुपये का जेवर खरीद कर घर लाए थे। रिजवान की पत्नी आमरीन का जेवर भी रखा था। इसकी कीमत शाहरुख करीब 2.50 लाख रुपये बताई है।
शाहरुख ने बताया कि सशस्त्र नकाबपोश बदमाशों ने नकदी और जेवर लूट ले गए। शाहरुख ने बताया कि जब उनके बड़े भाई रिजवान के पेट में और गुलफाम के सीने पर गोली लगी तो घर में सभी रो रहे थे और शोर मच रहा था। शोर सुनकर गांव के कुछ लोगों ने बदमाशों को ललकारा तब वह असलहे लहराते हुए भागे थे। सीढ़ी उनके घर के बाहर वाली दीवार के सहारे भी खड़ी कर छोड़ गए हैं।
दगा दे गया यूपी डॉयल-112 नंबर...
शाहरुख ने बताया कि पुलिस की मदद के लिए उनका तेहरा भाई अजर बार-बार यूपी डॉयल-112 पर फोन मिला रहा था लेकिन, वह भी दगा दे गया लगातार व्यस्त बताता रहा। ऐसे में उसने 1076 पर कॉल कर घटना की जानकारी दी। फिर करीब दो बजे रात में पुलिस आई थी।
बंदूक, रायफल की बट व लोहे के चापड़ से मारा
शाहरुख ने बताया कि उसे बदमाशों ने लोहे के चापड़ से मारा है। बदमाशों के हाथों में बंदूक-रायफलें भी थीं। उसके कुंदे से उस पर कई प्रहार किए हैं। उसके पूरे शरीर में चोट है। उसने बताया कि सशस्त्र बदमाश ने उसके घर में रहते हुए तीन फायर किए थे। इनमें दो फायर उनके दोनों भाइयों पर किए थे। जिनमें वे घायल हुए हैं। रविवार दोपहर एक बजे शाहरुख अपने भाई रिजवान को ब्लड देने को टीएमयू के डेंटल अस्पताल पहुंचा था।
बदमाशों ने तीनों भाइयों से फोन छीनकर फेंक दिए थे
शाहरुख ने बताया कि उनके भाई गुलफाम के पास स्मार्ट फोन थे, जिन्हें बदमाशों ने छीनकर घर के बाहर फेंक दिया था। फिर जब रिजवान ने अपने कमरे का दरवाजा खोला तो उनका भी फोन छीनकर फेंक दिया था। उसने बताया कि गनीमत रही कि उनके अब्बू अब्दुल वाहिद और अम्मा फूलजहां दूसरे घर में थे। इनके साथ भाई इरफान और इनकी पत्नी समर जहां व फुरकान व इनकी पत्नी सीमा एवं इनके बच्चे भी थे। इन लोगों के दूसरे घर में होने से ये लाेग सशस्त्र बदमाशों का शिकार होने से बच गए।
पति-पत्नी व बेटी को कमरे में बाहर से बंद कर गए थे बदमाश
अब्दुल वाहिद के बेटों के घर में घुसने से पहले बदमाशों ने अबरार के घर को निशाना बनाया था। अबरार व इनकी पत्नी और बेटी जासमीन एक कमरे में सो रहे थे। बदमाशों ने इन्हें जगाकर अबरार को भी मारा और घर में रखे 10,000 रुपये और जेवर व मोबाइल लूट लिया था और फिर इन तीनों को एक कमरे में बंद कर दिया था। काफी देर बाद जब अबरार ने मुहल्ले के लोगों की आहट सुनी तो चिल्लाकर शोर मचाया। पड़ोस में रहने वाली आमना किसी तरह से उनके घर गई और उनके कमरे का बाहर से दरवाजा खोला था।
क्या बोले थानाध्यक्ष ?
कटघर थानाध्यक्ष तेजवीर सिंह ने बताया कि चार बदमाश होने की जानकारी मिली है। ये लोग पहले अबरार के घर में घुसे थे। अबरार निर्धन है मजदूरी करता है। इसके यहां से बदमाश गोल्लक और सीढ़ी उठा लाए थे। फिर उसी सीढ़ी से दूसरे के घर में घूसे थे, जहां तीनों भाई रिजवान, गुलफाम व शाहरुख जग रहे थे। बदमाशों को देखकर ये लोग उनसे भिड़ गए थे। इसमें रिजवान के गोली लग गई है, जबकि गुलफाम के मारपीट की चोट है, उसे गोली नहीं लगी है। देखा जा रहा है कि पूरी घटना की जांच कर आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद: कमिश्नर आवास के पास रील बनाने वालों को पुलिस ने उठाया, दिनभर की पूछताछ
