Ram Mandir: खाटू श्याम की शोभायात्रा पर पुष्पवर्षा, भक्त बोले- हमारे आराध्य श्री राम जी 500 वर्षों की प्रतीक्षा थी... आज पूरी हुई
बांदा में खाटू श्याम जी की शोभायात्रा निकाली गई।
बांदा में बाबा खाटू श्याम सेवा मंडल द्वारा एकादशी के मौके पर निशान यात्रा निकाली गई। इस बार राम प्रतिष्ठा के अवसर पर बाबा राम की झांकी बाबा श्याम की झांकी का विशेष भव्य श्रृंगार किया गया। यात्रा में हजारों की संख्या में भक्तगण मौजूद थे।
बांदा, अमृत विचार। बाबा खाटू श्याम सेवा मंडल द्वारा एकादशी के मौके पर निशान यात्रा निकाली गई। इस बार राम प्रतिष्ठा के अवसर पर बाबा राम की झांकी बाबा श्याम की झांकी का विशेष भव्य श्रृंगार किया गया। यात्रा में हजारों की संख्या में भक्तगण मौजूद रहे। उनका कहना था कि हमारे आराध्य श्री राम जी 500 वर्षों की प्रतीक्षा थी आज वह पूरी हुई, उसके हर्ष और उल्लास में राम जी की झांकी राम दरबार निकली गई जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया।
इस मौके पर खाटू श्याम सेवा मंडल के संरक्षक पप्पू शिवहरे, राकेश गुप्ता, सुधीर तिवारी, अध्यक्ष मोंटू गुप्ता, उपाध्यक्ष अमित गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ केके गुप्ता, बीजेपी के नगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष जीतू गुप्ता, मंत्री वीरेंद्र गुप्ता, मनोज वर्मा, सोहन कुशवाहा, महिला अध्यक्ष विमला यादव, मंत्री शैल गुप्ता, उपाध्यक्ष सुमन गुप्ता, मंत्री रुबी गुप्ता, शिवकुमार बड़कू भैया आदि हजारों की संख्या में भक्त उपस्थित रहे।
