Ram Mandir: प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर महेश्वरी देवी और काली देवी मंदिर में होंगे भव्य कार्यक्रम... भजन संध्या के साथ होगी आतिशबाजी
बांदा में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर महेश्वरी देवी और काली देवी मंदिर में होंगे भव्य कार्यक्रम।
बांदा में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर महेश्वरी देवी और काली देवी मंदिर में भव्य कार्यक्रम होंगे। चित्रकला व नृत्य कला प्रतियोगिता का आयोजन भी होगा।
बांदा, अमृत विचार। प्रभु श्रीराम की पावन जन्मभूमि अयोध्याधाम में निर्मित भव्य मंदिर में भगवान के बाल रूप के नूतन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर महेश्वरी देवी मंदिर में कल से आगामी दो दिनों तक भव्य कार्यक्रमों का आयोजन होगा। कार्यक्रम राम चरित मानस का अखंड पाठ और अंतर्गत चित्रकला व नृत्य कला प्रतियोगिता का आयोजन होगा। दूसरे दिन पुरस्कारों का वितरण किया जाएगा।
21 और 22 जनवरी को पूर्वाह्न 10 बजे से रामजानकी मंदिर में अखंड राम चरित मानस का पाठ आरंभ होगा, जबकि दिन 12 बजे से 2 बजे तक राम चरित मानस पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित होगी। इसी क्रम में शाम 4 बजे से रात 8 बजे तक भजन संध्या, संगीत और नृत्य कला प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
22 जनवरी को शाम 7 बजे पुरस्कार वितरित किए जाएंगे। रात्रि 8 बज दीपोत्सव का कार्यक्रम होगा। प्रतियोगिता के प्रतिभागी नि:शुल्क पंजीकरण करा सकते हैं। दीपोत्सव कार्यक्रम के लिए सभी रामभक्तों से 11 दिए और अन्य सामग्री साथ लाने की अपील की गई है।
भजन संध्या के साथ होगी आतिशबाजी
महेश्वरी देवी नवयुवक समाज के तत्वावधान में 22 जनवरी की शाम 5 बजे से भव्य झांकियों के भजन संध्या का अयोजन किया गया है। समाज के उपाध्यक्ष सचिन मिश्रा ने बताया कि माेहक झांकियों के प्रदर्शन और भजन संध्या के बाद धमाकेदार आतिशबाजी का भी आयोजन किया गया है। उन्होंने कार्यक्रम के अधिक से अधिक श्रद्धालुओं को सम्मिलित होकर भगवान श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का जश्न मनाने का आह्वान किया है।
काली देवी मंदिर में 11 बजे से होगा लाइव प्रसारण
22 जनवरी सोमवार को पूर्वाह्न 11 बजे से मां भगवती आदिशक्ति काली मां मंदिर बाबूलाल चौराहा में अयोध्यापति कौशल्या नन्दन प्रभु श्रीराम का सिंहासन पूजन विराजमान कार्यक्रम का एलईडी के माध्यम से लाइव प्रसारण दिखाया जाएगा। साथ ही हनुमान चालीसा पाठ, सीताराम संकीर्तन और श्रीराम स्तोत्र का पाठ होगा। सभी रामभक्तों से अपील की गई है कि वे अपने अपने घरों से हनुमान चालीसा पुस्तक व एक घी की बाती लगा हुआ दीपक लेकर अवश्य आयें और सुखद पलों को भक्तिमय बनाकर पुण्य लाभ प्राप्त करें।
ये भी पढ़ें- Ayodhya Ram Mandir 2024: उन्नाव में एक ऐसा मंदिर... मां सीता के साथ प्रभु राम नहीं लव-कुश हैं विराजमान
