PHOTOS : राम भक्ति में लीन हुईं कंगना रनौत, हनुमान गढ़ी में लगाई झाड़ू, बोलीं- आओ मेरे राम!

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

अयोध्या । बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अयोध्या पहुंच गई हैं। कंगना 22 जनवरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी। लेकिन, इससे पहले ही वो राम भक्ति में लीन दिखीं।

Preview

कंगना रनौतने हनुमान गढ़ी में दर्शन किए और वहां पर झाड़ू भी लगाई। साथ ही हवन भी किया। उन्होंने कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं, जिसके कैप्शन में लिखा है- 'आओ राम आओ।'

Preview

Preview

कंगना रनौत ने कहा, 'हम अपने स्वच्छता अभियान के माध्यम से लोगों को प्रेरित करना चाहते हैं...शहर में सौंदर्यीकरण के साथ, अयोध्या वास्तव में सुंदर दिख रही है...।

Preview

'एक्ट्रेस ने कहा, 'अयोध्या को दुल्हन की तरह सजाया गया है। जगह-जगह भजन और यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। ऐसा लग रहा है जैसे हम 'देव लोक' में पहुंच गए हैं... हम उन लोगों के बारे में कुछ नहीं कह सकते जो आना नहीं चाहते। अभी अयोध्या में आकर बहुत अच्छा लग रहा है...।'

Preview

कंगना ने कहा कि परमपूजनीय श्री रामभद्राचार्य जी से भेंट हुई। उनका आशीर्वाद लिया। उनके द्वारा आयोजित शास्त्रवत सामूहिक हनुमान जी यज्ञ में भाग लिया। अयोध्या धाम में श्री राम के स्वागत में सब राममयी हैं। कल अयोध्या के राजा लम्बे वनवास के बाद अपने घर आ रहे हैं। आओ मेरे राम, आओ मेरे राम।'

Preview

अभिनेत्री कंगना रनौत का कहना है कि सोमवार को यहां राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए आमंत्रित किया जाना उनका 'सौभाग्य' है। 

ये भी पढे़ं : Pran Pratistha: दुल्हन बनी अयोध्या, त्रेता युग की अनुभूति, रजनीकांत, कंगना रनौत, अनिल कुंबले, अक्षरा सिंह समेत कई VVIP पहुंचे

संबंधित समाचार