बदायूं: एक फरवरी से बदले जाएंगे ट्रांसफार्मर और जर्जर खंभे, विद्युत विभाग को मिले निर्देश

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बदायूं, अमृत विचार। विद्युत विभाग शासन के निर्देशानुसार अगले महीने एक फरवरी से एक बार फिर अनुरक्षण माह चलाया जाएगा। अनुरक्षण माह के तहत जिले के सभी पुराने ट्रांसफार्मर बदले जाएंगे। पुराने खंभों को चिह्नित किया जाएगा उसको हटाकर नए खंभे लगाए जाएंगे जिससे किसी तरह हादसे की आशंका न रहे।

पिछले साल 1 से 31 अक्टूबर तक शासन के निर्देश पर अनुरक्षण माह चलाया गया था। इस माह के दौरान जिले के सभी जर्जर तार और केबल बदले गए थे। पुराने तार बदलने के लिए ही सरकार की ओर से अनुरक्षण माह चलाया गया था। कुछ स्थानों पर विद्युत लाइन बदलने से रह गई हैं जो अब फरवरी में बदली जाएंगी।

एक फरवरी से शुरू हो रहे अनुरक्षण माह के तहत सबसे पहले पुराने ट्रांसफार्मरों को हटाया जाएगा। कई बार जल चुके ट्रांसफार्मरों को चिन्हित किया जाएगा। उन्हे हटा कर नये ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे जिससे ट्रिपिंग की समस्या भी खत्म हो सके। बार बार जलने वाले ट्रांसफार्मरों से विभाग का अधिक धन खर्च होता है और क्षेत्रीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना करना पड़ता है।

इस समस्या से निजात पाने के लिए कम क्षमता वाले ट्रांसफार्मर हटाए जाने का निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही जिले में पुराने हो चुके खंभे भी हटाए जाने हैं। उनके स्थान पर नए खंभे लगाए जाने हैं। पुराने खंभों को लेकर विभाग ने चिन्हीकरण शुरू कर दिया है। जहां भी इस तरह के जर्जर और कमजोर खंभे लगे हैं वह सभी हटाए जाएंगे। 

सड़कों के दाएं बाएं लगे खंभे को भी चेक किया जाएगा जिससे उसे किसी तरह का खतरा न रहे। अनुरक्षण माह के तहत कुछ ट्रांसफार्मरों की क्षमता भी बढ़ाई जाएगी जिससे उन पर ओवरलोडिंग की समस्या खत्म हो सके।  विभाग ने अक्टूबर महीने में भी कई ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि की थी। अब जो शेष बचे हैं उनकी क्षमता वृद्धि की जानी है। सबसे अधिक ट्रांसफार्मर दातागंज क्षेत्र में बदले गए थे और इसी क्षेत्र में ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि भी की गयी थी।

अनुरक्षण माह एक फरवरी से शुरू हो रहा है। इस महीने में सभी जगहों पर ट्रांसफार्मर ठीक किए जाने हैं और कुछ ट्रांसफार्मरों को हटा दिया जाएगा। करीब तीन सौ ट्रांसफार्मर हटाए जाने हैं । उनके स्थान पर नए ट्रांसफार्मर रखे जाएंगे, जिससे स्थानीय लोगों को किसी तरह की समस्या न हो। फरवरी महीने में सभी स्थानों पर निरीक्षण भी किया जाएगा जिससे कहीं कोई जर्जर लाइन या खंभा अथवा ट्रांसफार्मर बदलने से न रह जाए।
अखिलेश कुमार - अधीक्षण अभियंता

ये भी पढ़ें- बदायूं: पुरस्कार घोषित और हिस्ट्रीशीटरों की निगरानी करेगी पुलिस

संबंधित समाचार