बदायूं: पुरस्कार घोषित और हिस्ट्रीशीटरों की निगरानी करेगी पुलिस
पुलिस की मासिक अपराध गोष्ठी में एसएसपी ने किया निर्देशित
बदायूं, अमृत विचार। रिजर्व पुलिस लाइन में पुलिस की मासिक अपराध गोष्ठी और सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। पुरस्कार घोषित अपराधी और हिस्ट्रीशीटर व जेल से रिहा अपराधियों की निगरानी करने का निर्देश दिया गया। घुमंतू व झुग्गियों में आवासित लोगों को चिंह्नित करके उनकी आइडी चेक की जाएंगी।
एसएसपी आलोक प्रियदर्शी ने कहा कि साइबर अपराध को लेकर स्कूल-कॉलेज और सार्वजनिक स्थानों पर संस्था के माध्यम से लोगों को जागरूक करें। पोस्टर, पंफले आदि लगवाएं। महिला बीट अधिकारी मिशन शक्ति कक्ष में महिला ग्राम प्रधान, बीडीसी मेंबर, सिक्रेटरी, एएनएम, आंगनबाड़ी आदि के साथ गोष्ठी करके महिला कल्याण संबंधी योजनाओं से अवगत कराएं। बाजार में लगातार भ्रमण जरूरी है। महिलाओं, युवतियों को हेल्पलाइन नंबरों के बारे में बताएं।
महिला और एससीएसटी एक्ट संबंधी मामलों पर गंभीरता बरतने को कहा। महिला हेल्पडेस्क पर आने वालों के लिए रजिस्टर तैयार किए जाएंगे। सभी थानों की पुलिस टॉप 10 अपराधियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करे। मिश्रित आबादी वाले इलाकों में भ्रमणशील रहने और पड़ोसी जिलों की सीमा पर बैरियर लगाकर चेकिंग करने को कहा। गोष्ठी में यातायात नियमों का पालन न करने की चर्चा हुई।
एसपी सिटी अमित किशोर श्रीवास्तव ने नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा। थाना प्रभारी अपने अधीनस्थ कर्मियों से रोज बात करके उन्हें टास्क देंगे। एसपी देहात राम मोहन सिंह ने पुलिसकर्मियों को सतर्कता बरतने का निर्देश दिया।
ये भी पढ़ें- बदायूं: किसान को जान से मारने की कोशिश, तीन भाइयों पर रिपोर्ट दर्ज
