पीलीभीत: अलर्ट मोड पर पुलिस प्रशासन, 5 और 17 जोन सेक्टर में बांटी जिले की सुरक्षा व्यवस्था
पीलीभीत, अमृत विचार: अयोध्या में आज होने वाली भव्य श्रीराम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जिलेभर में आयोजन होंगे। धार्मिक स्थलों के अलावा भीड़ वाले इलाकों में एलईडी स्क्रीन लगाकर प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण दिखाया जाएगा और भंडारे व दीपोत्सव होगा। इसे लेकर पुलिस-प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इंडो-नेपाल सीमावर्ती इलाकों में पुलिस के साथ ही एसएसबी भी मुस्तैद है। निगरानी बढ़ा दी गई हैं।
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा और गणतंत्र दिवस को लेकर पहले ही अलर्ट कर दिया गया था। एडीजी बरेली पीसी मीना ने बैठक कर मातहतों को सुरक्षा को लेकर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए थे। एसपी अतुल शर्मा की ओर से सुरक्षा खांका तैयार कर लिया गया है। जनपद को पांच जोन, 17 सेक्टर और 44 सब सेक्टर में बांटा गया है।
सभी में सीओ स्तर के अधिकारी को जोनल और थाना प्रभारी को सेक्टर प्रभारी बनाया गया है। माधोटांडा और हजारा थाने की सीमा नेपाल से सटी हुई है। जबकि न्यूरिया, अमरिया की सीमा उत्तराखंड से सटी हुई है। यहां पर निगरानी बढ़ा दी गई है। धार्मिक स्थलों, मुख्य मार्गों, चौराहों पर पुलिस बल की सोमवार सुबह से ही तैनाती कर दी जाएगी। शांति व्यवस्था को लेकर अधिकारी भी भ्रमणशील रहेंगे।
यूपी 112 के साथ ही कार्यालयों में तैनात पुलिसकर्मियों को भी लगाया जाएगा। सुरक्षा बंदोबस्त ऐसे किए गए हैं कि चप्पे-चप्पे पर फोर्स की तैनाती रहेगी। एसपी, एएसपी के अलावा पांच सीओ, इंस्पेक्टर, सौ से अधिक दरोगा, 500 से अधिक एचसीपी/सिपाही, करीब 150 महिला पुलिसकर्मी भी रहेंगी। इसके अलावा प्रशासनिक अधिकारियों की भी जोन और सेक्टर के हिसाब से ड्यूटी लगाई गई है। एक दिन पहले रविवार को भी सुरक्षा के सख्त इंतजाम रहे। अधिकारियों ने फोर्स संग पैदल गश्त की।
मिश्रित आबादी पर रहेगी विशेष नजर
मिश्रित आबादी इलाकों पर विशेष नजर रहेगी। मोहल्ला देशनगर, लाल रोड, जाटों चौराहा, नखासा, कमल्ले चौराहा, डालचंद आदि को लेकर भी भारी पुलिस बल की ड्यूटी रहेगी। समस्त थाना प्रभारियों को भी इसके लिए निर्देशित किया गया है। रिजर्व में भी पुलिस बल रखा गया है। सोशल मीडिया पर भी नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें- पीलीभीत: आखिर 11 दिन बाद पिंजड़े में कैद हुई दहशत का पर्याय बनी बाघिन
