मिर्जापुर: छुट्टा घूम रहे निराश्रित गोवंश को ग्रामीणों ने बनाया बंधक, हड़कंप

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

ड्रमंडगज, मिर्जापुर। विकाश खण्ड हलिया के नौगवां ग्राम सभा के नेवादा मौजा में कडाके की ठंड के बीच खुले आसमान में करीब 50 की संख्या में निराश्रित गोवंश बीना चारा पानी के बंधक पड़े हुए हैं। छुट्टा जानवरों से अपनी फसलों को बचाने के लिए नेवादा मौजा के ग्रामीणों ने 50 से अधिक निराश्रित गोवंश को डालमिया कम्पनी द्वारा बनाए गये बाउंड्री में बंधक बना लिया है। 

वहीं ग्रामीणों का कहना है की कई दर्जनो की संख्या में घूम रहे गोवंश हम लोगों के गाढी कमाई द्वारा उगाई गई फसल को सफाचट्ट कर दे रहे हैं। कडाके की ठंड में रातभर जागकर फसल बचाने का प्रयास किया जाता है फिर भी फसल पशुओं से बच नहीं पा रहा है। 

वहीं ग्रामीणों ने बताया की कई बार जिम्मेदार अधिकारीजन से शिकायत किया गया, लेकिन कोई सुनने को तैयार नही है। इस सम्बन्ध में विकास खण्ड हलिया के खंड विकास अधिकारी से बातचीत की तो उन्होंने बताया की मामला हमारे जानकारी में नही है अगर बंधक बनाया गया है तो जांच कर निराश्रित गोवंश को छुड़ाकर मुक्त कराया जायेगा।

यह भी पढ़ें: संतकबीरनगर: एडीजी ने एसपी के साथ रुट डायवर्जन स्थलों का लिया जायजा, मातहतों को दिए कड़े निर्देश

संबंधित समाचार