रामोत्सव : बंद किये गए राम मंदिर को जाने वाले सभी रास्ते, पीएम मोदी कुछ ही देर में शुरू करेंगे प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अयोध्या, अमृत विचार। प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी राम मंदिर परिसर में पहुंच गए हैं। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्य्मंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया। अब प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां तेज हो गई है। दोपहर 12.20 बजे प्राण प्रतिष्ठा की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

मंदिर परिसर में पहले से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है। सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। मुख्य मन्दिर की ओर जानें वाले तमाम रास्ते रोक दिए गए हैं। केवल आमंत्रण पत्र वाले विशेष मेहमानो का प्रवेश ही संभव हो रहा है। क्यूआर कोड को स्कैन कर ही उन्हे भी प्रवेश दिया जा रहा है।

समारोह के लिए आमंत्रित किए गए वीवीआईपी गेस्ट लगातार मंदिर परिसर में पहुंच रहे हैं। मोहन भागवत से लेकर अमिताभबच्चन, सचिन तेंदुलकर सहित कई हस्तियां मौजूद हैं। सोनू निगम के भजन के बाद अब शंकर महादेवन की प्रस्तुति दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें -रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम LIVE: 'मेरे रामलला आ गए'! बनिए इस ऐतिहासिक पल के साक्षी, बने रहिये हमारे साथ, देखिये अनदेखी PHOTOS और VIDEOS...

संबंधित समाचार