रुद्रपुर: बारह बजे जन्मे नवजातों को देख भावुक हुए अभिभावक

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। देश भर में जहां अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा उत्सव का सभी को इंतजार था। वहीं जिला अस्पताल में बारह बजे पैदा होने वाले नवजातों को देख अभिभावकों में खुशी के अलावा भावुकता देखी है। इस दौरान अभिभावकों ने अपने लाडलों को राम का नाम लेकर पुकारना भी शुरू कर दिया।

रविवार की रात बारह से एक बजे के बीच में जिला अस्पताल में पांच लड़के और तीन बेटियों ने जन्म लिया। उस वक्त 22 जनवरी का समय लग चुका था। कुदरत के इस करिश्मे को देखकर हर अभिभावक की आंखे नम थी और अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा यानी सोमवार का दिन प्रारंभ होने पर भावुकता भी देखने को मिली। इस दौरान करमपुर निवासी पवन कुमार ने बताया कि रविवार की रात बारह बजकर 10 मिनट पर उसकी पत्नी बबीता ने बेटे को जन्म दिया है।

नॉर्मल डिलीवरी होने के कारण डॉक्टरों ने वार्ड में शिफ्ट कर दिया है। पवन कुमार ने बताया कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन जन्मे नवजात बेटे का नाम राम रखा जाएगा। जो कि सौभाग्य की बात है। इसके अलावा शिमला बहादुर के रहने वाले ईशा के पति ने संजीव कुमार, प्रदीप कुमार दानपुर, होरी लाल आजाद नगर ट्रांजिट कैंप ने भी बताया कि बारह बजे के बाद ही घर में खुशियां आई है। ऐसे में अयोध्या राम मंदिर का उत्सव दोगुना हो गया है।

उधर, पीएमएस डॉ. राकेश सिन्हा ने बताया कि अस्पताल में पांच बेटे और तीन बेटियों ने रात बारह बजे के बाद जन्म लिया है। जिनमें से ज्यादातर नवजात शिशुओं को डॉक्टरों की देखरेख में रखा गया है। जल्द ही अभिभावकों की गोद में दे दिया जाएगा।

संबंधित समाचार