बहराइच: राम भक्तों ने निकाली बाइक रैली, शहर और नगर का भ्रमण कर लगाए जयकारे
बहराइच, अमृत विचार। भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद लोगों ने शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में बाइक रैली निकाली। बाइक रैली का पूरे क्षेत्र में भ्रमण कराया। जय श्री राम के नारे लगाए। अयोध्या में श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर प्रतिभा संरक्षण सेवा न्यास के सैकड़ों कार्यकताओं ने बहराइच नगर में प्रभात फेरी निकाली।
न्यास के संयोजन में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बाइक से हाथों में ध्वज लेकर सम्पूर्ण नगर का भ्रमण करते हुए श्री मरीमाता मंदिर पहुँच कर पावन सलिला माँ सरयू घाट व परिसर की सफाई किया। बाइक प्रभात फेरी ने पूरे शहर में भ्रमण किया।

इसी तरह विकास खंड मिहीपुरवा के ग्राम पंचायत उर्रा बाजार में बाइक रैली सामुदायिक भवन से शुरू हुआ। सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने बाइक रैली निकाली। सभी भगवान श्री राम के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। पूरा गांव भ्रमण करने के बाद बाइक प्रभात फेरी दुर्गा मंदिर पहुंच कर समाप्त हुई। इस दौरान पुण्डरीक पांडेय, शैलेंद्र साहनी, आरपी निगम, पीयूष मौर्य, संदीप मौर्य समेत अन्य शामिल रहे।
यह भी पढ़ें:-दीपोत्सव : एक लाख से ज्यादा दीपों से जगमगाई राम की पैड़ी, श्रद्धालु मना रहे दीपावली
