शाहजहांपुर: महिला की फर्जी आईडी बनाकर भेजे अश्लील फोटो, हटाने के नाम पर मांगे पांच लाख रुपये
शाहजहांपुर, अमृत विचार। शहर मे एक महिला की तस्वीर लगाकर इंस्टाग्राम फर्जी आईडी बनाकर अश्लील मैसेज व फोटो भेज दिए। आरोप है कि फोटो हटाने के लिए आरोपी महिला से पांच लाख रुपये की मांग की हे। पुलिस ने महिला की तरफ से आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
सदर बाजार थाना क्षेत्र के एक मोहल्ला की महिला ने बताया कि एक युवक इंस्टाग्राम पर दो आईडी बनाकर उसका फोटो लगाकर अश्लील फोटो व मैसेज भेजकर बदनाम कर रहा है। दोनों आईडी से महिला के पति को फ्रेंड रिक्वेस्ट बनाकर व अनजान नंबर से कॉल करके अश्लील मैसेज भेजे जा रहे है। आरोपी ने महिला के नाम की एक अन्य आईडी बनाकर अश्लील फोटो भेजे है।
महिला ने आरोपी से फोटो हटाने के लिए कहा तो आरोपी ने फोटो हटाने के नाम पांच लाख रुपये की डिमांड की है।पीड़ित महिला एसपी से मिली और तहरीर दी। प्रभारी निरीक्षक रवीन्द्र सिंह ने बताया कि एसपी के आदेश पर अज्ञात के खिलाफ विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।
ये भी पढे़ं- यह कैसा घोटाला: गबन उजागर, रिकवरी का आदेश, लेकिन सस्पेंड कोई नहीं
