पीलीभीत: 4000 बच्चों ने मानव श्रृंखला बनाकर सड़क सुरक्षा का दिया संदेश, राज्यमंत्री ने दिलाई शपथ, अफसर भी रहे मौजूद
पीलीभीत, अमृत विचार। राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार ने कहा कि रामराज की संकल्पना को पूर्ण करने के लिए प्रत्येक नागरिक द्वारा सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता देनी होगी। स्कूली बच्चों द्वारा सड़क सुरक्षा की मानव श्रृंखला में अनुशासन इसका प्रमाण है। वह नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर मंगलवार को गांधी स्टेडियम में परिवहन विभाग की ओर से आयोजित हुए सड़क सुरक्षा जागरूकता मानव श्रृंखला एवं शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान 4000 स्कूली बच्चों ने मानव श्रृंखला बनाकर सड़क सुरक्षा का संदेश दिया।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश की प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा को लेकर तत्पर है। इसलिए उन्होंने सड़क सुरक्षा को अपनी प्राथमिकता में रखा है। उन्होंने कहा कि एक वर्ष में सडक दुर्घटनाओं में कमी आई है, इतना ही नहीं इन दुर्घटनाओं में घायलों और मृत्यु दर भी कम हुई है। वर्ष 2022 की तुलना में वर्ष 2023 में दुर्घटनाओं में पांच प्रतिशत की कमी आई है।

गत वर्ष की तुलना में मृतकों की संख्या में नौ प्रतिशत की कमी आई है, जबकि घायलों की संख्या में 24 प्रतिशत की कमी आई है। राज्यमंत्री ने स्कूली बच्चों से आग्रह किया कि वे अपने माता पिता से दोपहिया वाहन चलाने से पूर्व हेलमेट पहनने एवं चौपहिया वाहन चलाने से पूर्व सीट बेल्ट लगाने को कहें। डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार ने समारोह में मौजूद स्कूली बच्चों समेत अन्य लोगों ने सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने को प्रेरित किया। एआरटीओ वीरेंद्र कुमार ने भी विचार रखे।
इस दौरान चार हजार से अधिक स्कूली बच्चों ने मानव श्रृंखला बनाकर सड़क सुरक्षा जागरूकता का संदेश दिया। इसमें शहर के ड्रमंड राजकीय इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, आर्य कन्या इंटर कॉलेज, सनातन धर्म बांके बिहारी इंटर कॉलेज, रामलुभाई साहनी महिला महाविद्यालय, उपाधि महाविद्यालय सहित विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। राज्यमंत्री ने लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने की शपथ भी दिलाई। संचालन डॉ.अमिताभ अग्निहोत्री ने किया।

इस मौके पर एडीएम रामसिंह गौतम, सीडीओ धर्मेद्र प्रताप सिंह, डीडीओ हवलदार सिंह, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण उदय नारायण, सीओ सिटी अंशु जैन, डीआईओएस गिरजेश चौधरी, बीएससए अमित कुमार सिंह, एसडीएम सदर देवेंद्र सिंह, आरआई हरिओम, जिला क्रीडा अधिकारी राजकुमार, जिला ओलंपिक एसोसियेशन के अध्यक्ष अनिल महेंद्र, रामलुभाई साहनी महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य एपी गंगवार, डॉ. बरखा, उपाधि महाविद्यालय की डॉ. राखी मिश्रा, दिवाकर सिंह आदि मौजूद रहे। इसके अलावा तहसील एवं ब्लाक स्तर पर भी मानव श्रृखला एवं सड़क सुरक्षा शपथ के कार्यक्रम आयोजित किए गए।
