बदायूं: जमीन की खुदाई के विवाद में बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या, एसएसपी ने गठित की टीमें

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

घर के पास कूड़े का ढेर साफ करके नींव की खोदाई कराता था पक्ष, दूसरे ने किया हमला

वजीरगंज, अमृत विचार। नींव खोदने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। पहले कहासुनी हुई। फिर मारपीट शुरू हो गई। लाठी-डंडे चले। एक पक्ष ने लाठी से पीटकर बुजुर्ग की हत्या कर दी। सूचना पर एसएसपी आलोक प्रियदर्शी, एसपी देहात राम मोहन सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसएसपी ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का निर्देश दिया। पुलिस ने आरोपी दो सगे भाइयों को हिरासत में लिया है।

थाना वजीरगंज क्षेत्र के गांव धीमरपुरा निवासी रामानंद शर्मा उर्फ कल्लू (60) पुत्र रामचरण शर्मा खेती करते थे। उनके घर के बाहर कूड़े का ढेर लगा हुआ था। शुक्रवार शाम रामानंद शर्मा का परिवार कूड़े का ढेर हटाकर नींव की खोदाई कर रहा था। इसी दौरान उनके घर के पड़ोस में रहने वाला वीरेश, उसका भाई राजवीर और परिवार के अन्य लोग मौके पर पहुंचे।

कहा कि अगर कूड़े का ढेर हटाकर नींव भरवा दोगे तो उसके मकान की दीवार गिर जाएगी। उसने नींव की खुदाई का विरोध शुरू कर दिया। इसी बात को लेकर दोनों के परिवार आमने-सामने आ गए। कहासुनी और गाली-गलौज होने लगी। जो मारपीट में बदल गई। रामानंद शर्मा बीच बचाव करने के लिए मौके पर पहुंचे थे।

वीरेश ने उनके सिर पर लाठी से प्रहार किया। सिर में चोट लगने से मौके पर ही रामानंद शर्मा की मौत हो गई। सांस की उम्मीद लिए परिजन उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

वहीं, ग्रामीणों ने पु़लिस को सूचना दी। प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। एसएसपी और एसपी देहात घटनास्थल पर पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। आरोपी वीरेश और राजवीर को गिरफ्तार कर लिया गया।

गांव धीमरपुरा में घूर की सफाई करके खोदाई करने को लेकर मारपीट हुई थी। रामानंद नाम के व्यक्ति के सिर पर चोट लगने से मौत हो गई। दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। शेष की तलाश की जा रही है। मृतक के परिजन की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की जा रही है- आलोक प्रियदर्शी, एसएसपी।

ये भी पढ़ें- बदायूं: जंगल में ले जाकर 10 साल के बच्चे के साथ कुकर्म, रिपोर्ट दर्ज

संबंधित समाचार