बहराइच: रेडियम सेंटर में शार्ट सर्किट से लगी आग, सात लाख रुपए का हुआ नुकसान, हड़कंप 

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

बाजार में आग लगने से दहशत में रहे अन्य व्यापारी

मिहीपुरवा, बहराइच, अमृत विचार। नगर पंचायत में स्थित एक रेडियम (आटो पार्ट्स) की दुकान में शार्ट सर्किट से रात में आग लग गई। आग लगने से पूरी दुकान जलकर राख हो गई। लगभग सात लाख की संपत्ति का नुकसान हुआ है। मोतीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मोतीपुर निवासी वारिग पुत्र सफीउल्ला की आटो पार्ट्स की दुकान नगर पंचायत मिहीपुरवा के पश्चिमी बस स्टैंड के निकट दुकान संचालित है।

रेडियम की दुकान में आटो पार्ट्स के सामान की बिक्री होती है। मंगलवार रात में दुकान में शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगने से दुकान में रखा सारा सामान जल गया। आसपास के लोगों ने आग देखकर दुकान मालिक को सूचना दी। अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई। लेकिन जब तक सभी पहुंचते, तब तक पूरा दुकान जल गया। दुकान मालिक ने बताया कि सात लाख से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ है। उसने थाने में तहरीर दी है। साथ ही दुकान का जीएसटी नंबर भी लगाया है।

यह भी पढ़ें: रामलला के दर्शन से पहले केशव शंखनाद पथक के 111 सदस्यों ने एक साथ निकाली शंखध्वनि, कहा- बरसों का सपना हुआ सच!

संबंधित समाचार