पीलीभीत: जंगल किनारे खेत की रखवाली कर रहे किसान पर भालू का हमला, मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

 पीटीआर की बराही रेंज से 200 मीटर दूर हुई घटना

पीलीभीत, अमृत विचार। जंगल किनारे खेत की रखवाली कर रहे किसान पर भालू ने हमला कर मार डाला। गुस्साए ग्रामीणों ने शव रखकर मार्ग पर जाम लगा दिया। रेंजर द्वारा मुआवजा दिलाने के आश्वासन के बाद करीब एक घंटे बाद ग्रामीणों ने जाम खोल दिया।

कलीनगर तहसील क्षेत्र के गांव पिपरिया संतोष निवासी किसान लालाराम (26) पुत्र राममूर्ति गेहूं के खेत की रखवाली करने गया था। लालाराम का खेत पीलीभीत टाइगर रिजर्व की बराही रेंज से करीब 200 मीटर की दूरी पर है। गुरुवार सुबह किसान का खून से लथपथ शव खेत में मिला। बताते हैं कि रात में किसी समय खेत की रखवाली के दौरान किसान पर भालू पर हमला कर दिया। घटना की जानकारी परिजनों को गुरुवार सुबह हुई। घटना की जानकारी पर ग्रामीणों में दहशत फैल गई। 

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई, लेकिन वन विभाग को कोई अफसर मौके पर नहीं पहुंचा। इससे गुस्साए ग्रामीणों ने माधोटांडा-खटीमा मार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया। ग्रामीणों ने वन विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। इस बीच पीलीभीत टाइगर रिजर्व की बराही रेंज के वन क्षेत्राधिकारी अरुण मोहन श्रीवास्तव और महोफ रेंज के वन क्षेत्राधिकारी सहेंद्र यादव मौके पर पहुंचे। उन्होंने प्रदर्शनकारी ग्रामीणों से वार्ता की और मृतक किसान के परिजनों को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। तब कहीं जाकर करीब एक घंटे बाद ग्रामीणों ने जाम खोला। पुलिस ने किसान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

भालू के हमले से किसान की मौत हुई है। ग्रामीणों को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया गया है। नियमानुसार मुआवजे की प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी- अरुण मोहन श्रीवास्तव, वन क्षेत्राधिकारी, बराही रेंज।

ये भी पढे़ं- पीलीभीत: कोर्ट के आदेश पर क्लीनिक खोलने गए, पहले ही टूटी मिली सील..देखकर चकित रह गए मजिस्ट्रेट, अब भेजेंगे रिपोर्ट

संबंधित समाचार