रामपुर: गणतंत्र दिवस पर रामपुर में किसान निकालेंगे ट्रैक्टर परेड

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

परेड में शामिल होने के लिए राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत भी होंगे शामिल

रामपुर, अमृत विचार। भाकियू कार्यकर्ता गणतंत्र दिवस को निकलने वाली ट्रैक्टर परेड की तैयारी में जुट गए हैं। पदाधिकारियों को और कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है। परेड में राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत भी शमिल होंगे।

भाकियू हाईकमान ने 26 जनवरी को जिले भर में ट्रैक्टर परेड निकालने का फैसला लिया है। परेड को कामयाब बनाने की जिम्मेदारी जिलाध्यक्ष और प्रदेश महासचिव को सौंपी गई है। लिहाजा कार्यकर्ता तैयारी में जुट गए हैं। प्रदेश कैंप कार्यालय पर बुधवार को हुई पंचायत में प्रदेश महासचिव हसीब अहमद ने कहा कि कार्यकर्ता परेड के लिए तैयार रहें।

 पदाधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारी भी सौंपी गई है।  प्रदेश महासचिव ने कहा कि परेड में शामिल होने के लिए राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत भी आ रहे हैं। वह प्रदेश कैंप कार्यालय पर पत्रकार वार्ता भी करेंगे और किसानों की समस्याएं भी जानेंगे। प्रदेश महासचिव ने ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ताओं  के परेड में शामिल होने की अपील की।

 पंचायत में पूर्व मंडल सचिव हाफिज अय्यूब, साबिर अली, रामअवतार लोधी, हुकम सिंह यादव,जसवंत सिंह,प्रेमपाल अशोक सागर, अमन, नाजिम खां, खलील अहमद,  सुभाष चंद्र शर्मा, गुफरान, साजिद लाला, राहत अली खां,  जावेद अली ,सरफराज अली,मोहम्मद मुस्तकीम, चौधरी अजीत सिंह भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:- रामपुर: विवाहिता की हत्या में पति समेत दो को दस-दस साल की कैद

संबंधित समाचार