लखनऊ: छात्रा की मौत के मामले में आया नया मोड़, मां ने दोस्तों के खिलाफ दर्ज कराया छेड़छाड़ व हत्या का केस

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

सुशांत गोल्फ सिटी सेलिब्रिटी मीडोज में नीट छात्रा की मौत का मामला

लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी के सुशांत गोल्फ सिटी स्थित सेलिब्रिटी मीडोज की नौंवी मंजिल से गिरकर 24 वर्षीय नीट छात्रा की मौत रविवार रात को हुई थी। इस मामले में छात्रा की मां ने थाने में उसके दोस्तों पर छेड़छाड़ व विरोध करने पर नौंवी मंजिल से फेंकने का आरोप लगाते हुए बुधवार को तहरीर दी। जिस पर पुलिस ने हत्या व छेड़छाड़ की धारा में केस दर्ज कर लिया है। मामले की पड़ताल कर रही है। पुलिस ने अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। 

मूलरुप से सीतापुर की रहने वाली छात्रा सुशांत गोल्फ सिटी में किराए पर रहती थी। रविवार रात को सेलिब्रिटी मीडोज निवासी दोस्त समीर सिंह के घर पर पार्टी का आयोजन था। इसमें छात्रा और उसका एक अन्य दोस्त शुभम राय आमंत्रित थे। रात करीब 12.30 बजे वह फोन पर बात करते हुए बालकनी में चली गई।

इसी बीच अचानक व नौंवी मंजिल से नीचे गिर गई। दोस्तों ने पुलिस को बताया था कि जब उसकी तलाश करते हुए बालकनी में पहुंचे तो छात्रा के नीचे गिरने की जानकारी हुई। इसके बाद आनन-फानन उसे निजी अस्पताल लेकर गए। जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। 

वहीं, छात्रा के परिजन पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर सीतापुर चले गए। बुधवार दोपहर तक कोई तहरीर नहीं दी थी। बुधवार शाम को छात्रा की मां सुशांत गोल्फ सिटी थाने पहुंची। उन्होंने पार्टी में शामिल दोनों दोस्तों पर आरोप लगाते हुए तहरीर दी। जिसमें आरोप लगाया कि समीर सिंह व शुभम राय ने साजिशन छात्रा को घर बुलाया। पार्टी के दौरान दोनों ने शराब पी। इसके बाद छात्रा के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया।

विरोध करने पर छात्रा को बालकनी से हत्या की नीयत से नीचे फेंक दिया। सुशांत गोल्फ सिटी थाने में देर शाम को पुलिस ने छेड़छाड़ व हत्या की धारा में केस दर्ज कर लिया है। एडीसीपी दक्षिणी शशांक सिंह के मुताबिक मां की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस पड़ताल कर रही है। अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:-वाराणसी कोर्ट का आदेश- एएसआई सर्वे रिपोर्ट दोनों पक्षों को उपलब्ध कराएं हिंदू पक्ष के वकील

 

संबंधित समाचार