शाहजहांपुर में भीषण सड़क हादसा, कंटेनर की टक्कर से पलटा टेंपो, 12 लोगों की मौत
शाहजहांपुर, अमृत विचार। अल्हागंज थाना क्षेत्र में बरेली-फर्रुखाबाद हाईवे पर गुरुवार सुबह घने कोहरे के चलते बड़ा हादसा हो गया। जहां तेज रफ्तार कंटेनर ने गंगा स्नान के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरे ऑटो को टक्कर मार दी। जिसमें 12 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। जिसकी जानकारी मिलते ही थाना पुलिस के साथ ही जिलाधिकारी, एसपी और क्षेत्रीय विधायक भी घटनास्थल पर पहुंच गए और मौका मुआयना किया।
वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी हादसे पर दुख जताते हुए शोक संवेदना व्यक्त की है। साथ ही अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। जानकारी के मुताबिक, मदनापुर थाना क्षेत्र के दमगड़ा गांव से श्रद्धालु आज सुबह ऑटो से गंगा स्नान के लिए फर्रुखाबाद के घटिया घाट जा रहे थे।
जनपद शाहजहांपुर में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दु:खद है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 25, 2024
मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं।
प्रभु श्री राम दिवंगत आत्माओं को शांति व शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
स्थानीय अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार हेतु निर्देश दिए…
इस दौरान सुबह करीब 11 बजे अल्हागंज के सुगसुगी गांव के पास हाईवे पर तेज रफ्तार कंटेनर की घने कोहरे के चलते ऑटो से आमने-सामने की टक्कर हो गई, जिसमें ऑटो के परखच्चे उड़ गए और हाइवे पर पलटता चला गया। इस हादसे में ऑटो सवार 12 लोगों की मौत हो गई। जिनमें 8 पुरुष, 3 महिलाएं और एक बच्चा शामिल है।
वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही थाना पुलिस के साथ ही जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा और क्षेत्रीय विधायक हरिप्रकाश वर्मा घटनास्थल पर पहुंच गए और मौका मुआयना किया। उधर, हादसे के बाद कंटेनर समेत चालक मौके से भाग निकला, लेकिन जलालाबाद में पकड़ा गया। फिलहाल पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भीषण सड़क हादसे का संज्ञान लेते हुए शोक संवेदना व्यक्त की है।
ये भी पढे़ं- शाहजहांपुर: 37 बड़े बकायेदारों पर साढ़े चार करोड़ का टैक्स बकाया, कुर्की नोटिस जारी
