लखनऊ: ईदगाह में मौलाना फिरंगी महली ने फहराया तिरंगा, उलमा-मदरसों के बच्चों ने गाए देशभक्ति गाने
गणतंत्र दिवस पर मौलाना फिरंगी महली ने देश की सलामती और भाईचारे का दिया संदेश
अमृत विचार, लखनऊ। पूरे देश में आज 75वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है। गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजधानी लखनऊ के सभी स्कूलों और कॉलेजों में ध्वजारोहण किया गया। इसी क्रम में राजधानी लखनऊ के ऐशबाग स्थित दारुल उलूम फिरंगी महल में ध्वजारोहण किया गया। बता दें कि मुस्लिम धर्म गुरु खालिद रशीद फिरंगी महली ने ऐशबाग ईदगाह में तिरंगा फहराया और राष्ट्रगान के बाद तिरंगे को सलामी दी। इस मौके पर उलमा और मदरसे के सैकड़ो से भी ज्यादा छात्र मौजूद रहे।
.jpg)
वहीं 26 जनवरी पर गणतंत्र दिवस मनाने को लेकर ऐशबाग स्थित ईदगाह को तिरंगे से सजाया गया है। गणतंत्र दिवस के अवसर पर उलमा और मदरसों में पढ़ने वाले मुस्लिम बच्चों ने देशभक्ति गानों की शानदार प्रस्तुति दी। साथ ही मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने सभी को देश की सलामती और भाईचारे का संदेश देते हुए बताया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर उलमा, मदरसों के बच्चों और शहरियों ने बड़े ही उत्साह के साथ गणतंत्र दिवस मनाया और राष्ट्रगान गाया। इसके अलावा बच्चों में रैली निकालकर देशभक्ति और गंगा जमुनी तहजीब की मिशाल पेश की
ये भी पढ़ें:- लखनऊ: 75वें गणतंत्र दिवस पर यूपी डीजीपी विजय कुमार ने फहराया तिरंगा, पुलिस अधिकारियों को दिलाया संकल्प
