रामपुर : थोक विक्रेता की दुकान में लगी आग, एक लाख का नुकसान

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

कोतवाली थाना क्षेत्र के मिस्टनगंज का मामला

आग लगने के बाद जला पड़ा सामान।

रामपुर, अमृत विचार। शार्ट सर्किट  से थोक विक्रेता की दुकान में आग लग जाने से करीब एक लाख रुपये का नुकसान हो गया। सूचना के बाद मौके पर फायर बिग्रेड पहुंच गई। उसके बाद किसी तरह से आग पर काबू पाया। इस दौरान काफी देर तक मौक पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।

गंज थाना क्षेत्र के मोहल्ला मुमताज पार्क निवासी अदनान की कोतवाली थाना क्षेत्र के मिस्टन गंज चौराहे पर चीनी,आटा आदि का  थोक विक्रेता है। रोजाना की  तरह वह गुरुवार रात को दुकान बंद करके घर चला गया था। अचानक रात को तीन बजे उसकी दुकान से लपटें उठनी शुरु हो गई। चौराहे पर बैठे पुलिस कर्मियों ने इसकी सूचना किसी तरह से दुकान स्वामी को दी।

सूचना के बाद दुकान स्वामी मौके पर आ गए। इस बीच फायर बिग्रेड ने आग को बुझाना शुरू कर दिया था। करीब एक घंटे की कवायद के बाद आग पर काबू पाया  जा सका। लेकिन जब तक एक लाख का सामान जलकर राख हो चुका था। दुकान स्वामी के मुताबिक दुकान में शार्ट सर्किट होने बाद चिंगारी गिरने के कारण आग लगी हो सकती है। हाालांकि आग लगने का मुख्य कारण पता नहीं चल सका है इसकी जांच की जा रही है। शुक्रवार को काफी व्यापारी मौके पर एकत्र रहे।  

ये भी पढ़ें :  रामपुर: पूर्व सांसद जयाप्रदा की बढ़ी मुश्किलें, फिर गैर जमानती वारंट जारी 



संबंधित समाचार