गोंडा: खंभे पर चढ़कर जोड़ रहा था तार, अचानक आ गई बिजली, मौत, जेई समेत दो पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

इटियाथोक, गोंडा। इटियाथोक थाना क्षेत्र के तारी परसोहिया गांव में ट्यूबवेल का कनेक्शन जोड़ रहे एक प्राइवेट लाइनमैन की शनिवार को करंट की चपेट में आकर मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मामले में मृतक की पत्नी ने उपकेंद्र के अवर अभियंता व एक लाइनमैन पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने मृतक के पत्नी की तहरीर पर जेई समेत दो लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है और मामले की छानबीन में जुट गई है।

इटियाथोक थाना क्षेत्र के वीरपुर सूबेदार गांव का रहने वाला कृष्ण कुमार (32) विद्युत उपकेंद्र इटियाथोक  के लाइनमैन हरिओम पांडे के साथ प्राइवेट बिजली कर्मी के रूप में काम कर रहा था। शनिवार को वह हरिओम पांडे के साथ तारी परसोहिया गांव में स्थित ट्यूबवेल के पास खंभे पर चढ़कर तार जोड़ रहा था। इसी बीच अचानक बिजली आ गई और वह करंट की चपेट में आ गया। हादसे में कृष्ण कुमार की मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मामले में मृतक की पत्नी सुशीला देवी ने उपकेंद्र के अवर अभियंता व लाइनमैन के खिलाफ जानबूझकर उसके पति की हत्या करने का आरोप लगाया है। सुशीला देवी का आरोप है कि अवर अभियंता ने उसके पति को संविदा लाइनमैन की नौकरी दिलाने के नाम पर एक लाख रुपए लिए थे, लेकिन नौकरी दिलाने के बजाय उससे प्राइवेट लाइनमैन के रूप में काम करा रहे थे।

मृतक के पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने अवर अभियंता व लाइनमैन के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है और मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

Untitled-11 copy

यह भी पढ़ें: तीन दशक तक ठिठकी सी रही अयोध्या अब है निहाल, लंबे समय तक रामकोट ने झेला वीरानी का दंश

संबंधित समाचार