कासगंज: राजस्व संबंधी प्रकरणों में विभाग के साथ समन्वय बनाकर जल्द करें निस्तारण, SP ने सुनी फरियादियों की शिकायतें
थाना समाधान दिवस में आने प्रकरणों को न रखा जाए लंबित
कासगंज, अमृत विचार। शनिवार को जिले के सभी थानों में थाना समाधान दिवस लगाया गया। डीएम, एसपी ने सहावर थाने में पहुंचकर लोगों की जन समस्याएं सुनी। डीएम ने अधीनस्थों को निर्देश दिए कि फरियादियों की समस्याओं को लंबित न रखा जाए। राजस्व संबंधी प्रकरणों में विभाग के साथ समन्वय बनाकर जल्द से जल्द निस्तारण करें।
डीएम सुधा वर्मा एवं एसपी अपर्णा रजत कौशिक द्वारा थाना सहावर में लोगों की जनसमस्याएं सुनकर उनके समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए संबंधित को दिशा निर्देश दिए। साथ ही राजस्व संबंधी प्रकरणों में राजस्व विभाग के साथ समन्वय बनाकर जल्द से जल्द निस्तारण कराने के लिए कहा।
एसपी ने स्पष्ट किया गया कि थाना व तहसील दिवस पर आने वाले प्रकरणों को लंबित न रखा जाए। लोगों की शिकायतों पर संवेदनशीलता दिखाते हुए उसे तुरंत निस्तारित किया जाए तथा थाना दिवस में आए आवेदन पत्रों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर तय समय से किया जाए। डीएम ने कहा कि निस्तारित की गई समस्या की जानकारी शिकायतकर्ता को भी उपलब्ध कराई जाए। जरूरत पड़ने पर शिकायतकर्ता की मौके पर जाकर समस्या निपटाई जाए। सीओ शाहिदा नसरीन, इंस्पेक्टर लोकेश सिंह भाटी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
इसके अलावा सदर कोतवाली, थाना ढोलना, थाना सुन्नगढ़ी, थाना सहावर, थाना गंजडुंडवारा, थाना पटियाली, थाना सिकंदपुर वैश्य एवं अमांपुर में भी थाना समाधान दिवस लगाया गया। अधिकारियों ने फरियादियों की शिकायतें सुनकर उनका निस्तारण किया।
