कासगंज: बसंती हुआ गणतंत्र...अनूठे संगम का दिखा अद्भुत नजारा, सरसों के खेत में तिरंगा के साथ फोटो खिंचाने का दिखा उत्साह
देशभक्ति के रंग में रंगकर बसंती छटा बिखेरते रहे देशभक्त
कासगंज, अमृत विचार। आम के पेड़ पर बौर की शुरूआत, अंगारों की तरह दिखते पलास के फूल, हरियाली के ऊपर पीले रंग से रंगी धरती और गुलाबी ठंड का एहसास यह सब बसंत की शुरूआत है। इस बसंती छटा में बिखरता देशभक्ति का रंग माहौल को और भी अद्भुत बना रहा था। राष्ट्रीय पर्व और माघ महीने का त्योहार एक साथ होने पर देशभक्तों में गजब का उत्साह दिखा। वे तिरंगा हाथ में लेकर सरसों के पीले फूलों के साथ फोटो खिंचाने के लिए उत्साहित दिखे।
शुक्रवार की सुबह गुनगुनी धूप, स्नेहिल हवा, तापमान न अधिक गर्म न अधिक ठंडा, चारों ओर सुंदर दृश्य सुंगधित पुष्प, कोयल की कूंक, यह सब प्रीत में उत्साह भर रहीं थी। जहां एक ओर जिलेभर के स्कूलों, कॉलेजों, कार्यालयों में देशभक्ति के तराने गाए जा रहे थे। इस बीच बसंती छटा भी बिखर रही थी। सरसों के खेतों में खिले आकर्षक पीले फूलों का दृश्य देखने के लिए लोग गांव की पगडंडियों पर पहुंचे और हाथों में तिरंगा लेकर फोटो खींचा रहे थे। माहौल को देशभक्ति के साथ धार्मिक आस्था में डूबे हुए थे। यह सब एनआर पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने किया। विद्यालय के प्रबंधक विवेक राजपूत ने विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाया। साथ ही उन्हें बसंत का महत्व समझाया।
ये भी पढ़ें- कासगंज: जिले में भर धूमधाम से मनाया गया 75वां गणतंत्र दिवस, सरकारी भवनों पर शान से लहराया तिरंगा
