गोंडा: गन्ने के खेत में मिला बुजुर्ग का शव, हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

शव को कब्जे में लेकर जांच में जुटी पुलिस 

करनैलगंज/गोंडा, अमृत विचार। कोतवाली करनैलगंज अंतर्गत नारायनपुर मांझा में शनिवार को एक बुजुर्ग का शव गन्ने के खेत में मिला। मृतक के पुत्र ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और घटना की जांच कर रही है। 

कोतवाली क्षेत्र के नारायनपुर माझा के मजरा चाईंपुरवा निवासी चिमन यादव (65) शनिवार की सुबह खेत के किनारे लगे खर फूस काटने के लिए निकले थे। कुछ देर बाद सूचना मिली कि उनका शव खेत में पड़ा है। घटना की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गईं और परिजनों में कोहराम मच गया। 

मृतक के बेटे संतोष यादव का आरोप है कि उसके पिता की किसी ने गमछे से गला दबाकर हत्या कर दी और शव को खेत में फेंक दिया। बुजुर्ग के गले पर चोट के निशान भी मिले हैं। कोतवाल हेमंत कुमार गौड़ ने बताया कि सूचना मिली है। शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:-यह भी पढ़ें: तीन दशक तक ठिठकी सी रही अयोध्या अब है निहाल, लंबे समय तक रामकोट ने झेला वीरानी का दंश

संबंधित समाचार