Fatehpur News: छत पर कपड़े फैलाने गई महिला हाईटेंशन तार की चपेट में आई; मौत... परिजनों में मचा कोहराम...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

फतेहपुर में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई।

छत पर कपड़े डालने गई महिला कपड़े डालते समय छत के ऊपर से निकले हाईटेंशन तार की चपेट में आ गई और वह गंभीर रूप से झुलस गई। परिजन आनन-फानन अस्पताल ले गए। जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

फतेहपुर, अमृत विचार। छत पर कपड़े डालने गई महिला कपड़े डालते समय छत के ऊपर से निकले हाईटेंशन तार की चपेट में आ गई और वह गंभीर रूप से झुलस गई। जानकारी होने पर परिजन आनन-फानन अस्पताल ले गए। जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना पर घर में कोहराम मच गया। 

थाना क्षेत्र के निबहरा गांव निवासी राकेश की पत्नी संजय देवी (40) शुक्रवार दोपहर बाद कपड़े धुलकर सुखाने के लिए छत पर गई थी। जहां छह के पास से ही हाईटेंशन लाइन के तार गुजरे हैं। साड़ी फैलाते समय महिला करंट की चपेट में आ गई और महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी पर परिजनों ने उसे जिंदा होने की आशंका पर आनन-फानन में सीएचसी बिन्दकी पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतका के देवर वीरेंद्र ने बताया कि एक वर्ष से बिजली का पोल टूटा हुआ है। शौचालय में टेक के सहारे बिजली का पोल खड़ा हुआ है। जिसके चलते तार उनकी छत के पास है। इसकी जानकारी विभाग को कई बार दी जा चुकी है।

यह भी पढ़ें- Fatehpur News: 'मैं अहमदाबाद में ही रहूंगी'...पति ने किया मना तो पत्नी ने किया ऐसा काम दंग रह गए लोग...

संबंधित समाचार