नव युवक वाल्मीकि समाज के प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे बहराइच, लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी से कर दी यह अनोखी मांग!

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

बहराइच, अमृत विचार। शहर के बड़ीहाट मोहल्ले में स्थित मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में नव युवक वाल्मीकि समाज के प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे। उन्होंने भाजपा से लोकसभा चुनाव में बहराइच और बुलंदशहर पर वाल्मीकि प्रत्याशी उतारने की मांग की। 

बहराइच शहर के मोहल्ला बड़ीहाट में आदि कवि वाल्मीकि की मंदिर स्थित है। मंदिर में शनिवार को आयोजित खिचड़ी भोज कार्यक्रम में श्री वाल्मीकि नव युवक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार पहुंचे। उन्होंने कार्यक्रम में शामिल होने के बाद प्रेस वार्ता की।

नव युवक संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने आने वाले लोक सभा चुनाव 2024 में यूपी की दो सीट पर वाल्मीकि समाज का कैंडिडेट होने की बीजेपी से मांग की है। अखिल भारतीय श्री वाल्मीकि नव युवक संघ प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार वाल्मीकि ने कहा कि आम लोकसभा चुनाव में वाल्मीकि समाज के प्रत्याशियों को बहराइच व बुलंदशहर सीट से प्रत्याशी बनाया जाए। क्योंकि दोनों जनपद में समाज के लोगों की अधिक संख्या है।

साथ ही वाल्मीकि समाज के लोग भाजपा पार्टी को मतदान करते हैं। इस दौरान प्रदेश महामंत्री अजय बागड़ी, प्रदेश संगठन मंत्री मंगल वाल्मीकि, प्रदेश उपाध्यक्ष उमेश वाल्मीकि, बहराइच जिला अध्यक्ष गौतम बाल्मीकि सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Untitled-28 copy

यह भी पढ़ें: तीन दशक तक ठिठकी सी रही अयोध्या अब है निहाल, लंबे समय तक रामकोट ने झेला वीरानी का दंश

संबंधित समाचार