बरेली: बड़ा बाईपास पर ब्लैक स्पाॅट नवदिया झादा में बनेगा फ्लाईओवर, मार्च में होगा शुरू

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

बरेली, अमृत विचार : बड़ा बाईपास पर ब्लैक स्पाॅट नवदिया झादा में फ्लाईओवर का निर्माण मार्च के पहले सप्ताह में शुरू होगा। एनएचएआई के मुरादाबाद डिवीजन ने फ्लाईओवर बनाने के लिए टेंडर आमंत्रित किए हैं। फरवरी में टेंडर प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

एनएचएआई ने दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे के रजऊ परसपुर और परसाखेड़ा के बीच बड़ा बाईपास बनाया है। इसी बाईपास पर बीसलपुर-बरेली रोड क्रॉस करती है। यहां हादसों में दर्जनों लोग जान गंवा चुके हैं। एनएचएआई मुरादाबाद डिवीजन के परियोजना निदेशक अनुज जैन का कहना है कि फ्लाईओवर की लंबाई करीब एक हजार मीटर आंकी गई है।

पिछले महीने सड़क सुरक्षा समिति में मंडलायुक्त के निर्देश के बाद क्षेत्रीय कार्यालय को अवगत कराया गया था। वहां से जानकारी मिली हैं टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। फरवरी में टेंडर निकाले जाएंगे। इसके बाद फ्लाईओवर निर्माण के लिए ठेकेदार नियुक्त कर काम शुरू करा दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें - बरेली: जांच के बाद खुलासा... फर्जी दस्तावेज से बना अग्निवीर, तीन महीने बाद आया पकड़ में 

संबंधित समाचार