Fatehpur News: जायजाद का लालच... बेटे ने बाप पर किया जानलेवा हमला, वारदात के बाद आरोपी मौके से हुआ फरार
फतेहपुर में बेटे ने बाप पर जानलेवा हमला किया।
फतेहपुर में जायजाद के लालच में बेटे ने बाप के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में बुजुर्ग पिता को खून से लथपथ हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
फतेहपुर, अमृत विचार। सदर कोतवाली क्षेत्र के नऊवाबाग इलाके में जायदाद की लालच में बेटे ने बुजुर्ग पिता के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया। खून से लथपथ हालत में बुजुर्ग पिता को गंभीर हालत में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने उन्हें भर्ती कर उनका उपचार शुरू कर दिया है।
नउवाबाग निवासी रामभरोसे ने बताया कि बेटे ने पूरी ज़मीन पर कब्जा जमा रखा है। बड़े बेटे की मौत के बाद बहू की दोबारा शादी करने के लिए उन्होंने ज़मीन बेचनी चाही तो बेटे ने उसका विरोध किया और घर में रखी डाइनिंग टेबल का कांच उठाकर उनके सिर पर दे मारा।
कांच लगने से उनके सिर पर गंभीर चोट आई है। वहीं पिता को लहूलुहान हालत में छोड़कर आरोपी बेटा फरार हो गया। इसके बाद अन्य परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
ये भी पढ़ें- Kanpur News: राम जानकी मंदिर और देखरेख करने वाले भाजपा नेता को बम से उड़ाने की मिली धमकी... पुलिस-प्रशासन अलर्ट
