मुरादाबाद: सड़क सुरक्षा माह में यातायात पुलिस ने वाहन चालकों को किया जागरुक

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुरादाबाद, अृत विचार। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत रविवार को माल गोदाम स्टेशन रोड पर उप निरीक्षक यातायात राजकुमार, उनकी टीम तथा कपिल रस्तोगी ने ई-रिक्शा चालकों एवं ऑटो चालकों को सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों की जानकारी दी। उधर,लाइनपार के राष्ट्रीय कन्या इंटर कॉलेज में परिवहन विभाग एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। 

जिसमें उपस्थित बालिकाओं को विद्यालय से घर और घर से विद्यालय सुरक्षित रूप से ई रिक्शा से आने जाने के बारे में बताया गया। सड़क दुर्घटना पीड़ितों की बिना किसी परेशानी में पड़े 108 एंबुलेंस बुलाकर मदद करने के बारे में प्रोत्साहित किया गया। हिट एंड योजना के अंतर्गत सड़क दुर्घटना में मृत व्यक्ति परिजनों को 200000 की राशि सहायता राशि तथा घायल व्यक्ति के परिजनों को 50000 की  सहायता राशि प्राप्त करने के नियम भी बताया गया।

WhatsApp Image 2024-01-28 at 2.08.27 PM (1)

 उनको यह भी बताया गया की वे और उनके परिवार का कोई भी सदस्य  दो पहिया वाहन पर पीछे बैठे तब वह हेलमेट अवश्य लगाएं। क्योंकि उसका जीवन भी उतना ही महत्वपूर्ण है जितना की वाहन चलाने वाले व्यक्ति जीवन होता है। कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्य मुक्ता अग्रवाल एवं अन्य अधिकारी अध्यापिकाएं उपस्थित रहीं।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: घरेलू गैस सिलेंडर से लगी आग, सामान जलकर राख, तीन झुलसे

संबंधित समाचार