कासगंज: घोड़े से टकराई बाइक, चालक की मौके पर मौत

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

कासगंज, अमृत विचार। सहावर थाना क्षेत्र की तहसील के समीप अनियंत्रित बाइक घोड़े से टकरा गई, जिससे बाइक सवार दूर जा गिरा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बाइक सवार की मौत से परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।  

पटियाली के गांव अलीपुर दादर निवासी 35 वर्षीय संजय पुत्र हरिश्चंद्र अपनी बाइक से अमांपुर थाना क्षेत्र के गांव गेंदूपुरा की ओर जा रहा था। जब वह सहावर तहसील के निकट पहुंचा कि तभी अनियंत्रित बाइक सड़क किनारे दौड़ रहे घोड़े से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार दूर जा गिरा और लहूलुहान हो गया। उसके गंभीर चोटे आई। आसपास लोगों ने सूचना पुलिस को दी, लेकिन तब तक उसकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी।

फिर भी युवक को अस्पताल भेजा गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसकी मौत से परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। परिजनों का कहना है कि संजय जल्द ही घर लौटने की कह कर गए, लेकिन उनकी मौत का संदेश आ गया, जिससे पूरा परिवार टूट गया है। कोतवाली प्रभारी लोकेश सिंह भाटी ने बताया कि घोड़े से टकराकर बाइक सवार की जान गई है। उसके शव का पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मामले में अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलते ही अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। 

बाइकों की भिड़ंत में दो घायल
जिला हाथरस के सिकंदराराऊ निवासी 20 वर्षीय पंकज अपनी बाइक से सहावर क्षेत्र की ओर जा रहा था। जब बाइक बढारी के समीप पहुंची कि तभी सामने की ओर से लखीमपुर निवासी दीपक पुत्र रामपाल भी बाइक से आ रहे थे। दोनों की बाइक आमने-सामने से टकरा गई, जिससे पंकज और दीपक घायल हो गए। दोनों घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया। जहां से दोनों को रेफर कर दिया गया है।

ये भी पढे़ं- कासगंज: भीषण ठंड में चटक रहीं रेल पटरियां, खतरे में सफर

 

संबंधित समाचार