पीलीभीत: महाराष्ट्र में रह रहे जालसाज ने जमीन बेचने के नाम पर ठगे छह लाख, बैनामा का बनाया दबाव तो घर आकर धमकाया... रिपोर्ट दर्ज
पीलीभीत, अमृत विचार। जमीन बेचने के नाम पर एक ग्रामीण से छह लाख रुपये ठग लिए गए। बैनामा कराने के लिए छह माह तक टालमटोल की गई और फिर इनकार कर दिया। तगादा करने पर घर में घुसकर जान से मारने की धमकी दी गई। पहले गजरौला पुलिस ने जांच के नाम पर टाला। अब कोर्ट के आदेश पर एफआईआर दर्ज की गई है।
दर्ज की गई रिपोर्ट में ग्राम भोपतपुर निवासी त्रिलोचन सिंह ने बताया कि आरोपी मनमोहन सिंह वर्तमान में पुणे (महाराष्ट्र) के ठाकरवाड़ी जलबघर इलाके में रह रहा है। उसने अप्रैल 2019 में आकर पीड़ित से आग्रह किया था कि वह लंबे समय से महाराष्ट्र में रह रहा है। जमीन की देखभाल नहीं कर पाता है। इसलिए अपने हिस्से की जमीन बेचना चाहता है। करीब 12 बीघा जमीन बताई। पीड़ित उक्त भूमि खरीदने के लिए तैयार हो गया।
आरोपी सौदा तय कर वापस चला गया और फोन पर दोनों का संपर्क होता रहा। दो मई 2019 से लेकर दिसंबर 2022 तक कई बार में पीड़ित ने छह लाख रुपये दे दिए, जोकि तय रकम से अधिक थे। जब बैनामा कराने के लिए कहा तो छह माह तक आरोपी टालमटोल करता रहा। फिर इनकार कर दिया। 18 जून 2023 को पीड़ित को आरोपी ने अज्ञात साथी की मदद से रात दस बजे घर में घुसकर गाली गलौज की और राइफल तान कर मारने की धमकी दी। आरोपी ने पीड़ित के खेत में पड़ा पानी का पाइन भी क्षतिग्रस्त कर दिया।
इसकी शिकायत उस वक्त थाना पुलिस से लेकर एसपी तक की गई लेकिन सुनवाई नहीं हुई। फिर कोर्ट की शरण ली गई। अब कोर्ट के आदेश पर धोखाधड़ी, अमानत में खयानत, तोड़फोड़, धमकाने आदि धाराओं में एफआईआर दर्ज की। जिसमें ग्राम भोपतपुर निवासी मनमोहन सिंह चब्बा और एक अज्ञात को आरोपी बनाया है।
