किम ने की पनडुब्बी से दागे जाने वाली क्रूज मिसाइलों के परीक्षण की निगरानी : उत्तर कोरिया

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

सियोल। उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने पनडुब्बियों से दागी जाने वाली नयी क्रूज मिसाइलों के परीक्षण की निगरानी करने के साथ परमाणु ऊर्जा से संचालित पनडुब्बी बनाने के प्रयासों की भी समीक्षा की। उत्तर कोरिया की सरकारी मीडिया ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बढ़ते बाहरी खतरों का मुकाबला करने के लिए परमाणु संपन्न नौसेना बनाने के अपने लक्ष्य को दोहराया। 

यह रिपोर्ट दक्षिण कोरिया की सेना के उस बयान के एक दिन बाद आई है जिसमें कहा गया है कि उसने सिनपो के पूर्वी बंदरगाह के पास उत्तर कोरिया द्वारा कई क्रूज मिसाइलें दागने का पता लगाया है। सिनपो में उत्तर कोरिया का पनडुब्बियों का विकास करने वाला एक प्रमुख शिपयार्ड है। अमेरिका, दक्षिण कोरिया और जापान के साथ बढ़ते तनाव के बीच उत्तर कोरिया द्वारा हथियारों के प्रदर्शन की श्रृंखला में यह नवीनतम था। 

उत्तर कोरिया के आधिकारिक समाचार पत्र रोडोंग सिनमुन ने अलग-अलग दागी गई कम से कम दो मिसाइलों की तस्वीरें प्रकाशित कीं। दोनों मिसाइलें समुद्र की सतह के ऊपर भूरे-सफेद धुएं के साथ लगभग 45 डिग्री के कोण पर हवा में उड़ीं। इससे पता चलता है कि उन्हें संभवतः ‘टारपीडो लॉन्च ट्यूब’ से दागा गया था। सरकारी मीडिया ने कहा कि ये मिसाइलें पुलह्वासल-3-31 थीं जो एक नए प्रकार का हथियार हैं। पिछले सप्ताह इन मिसाइलों का उत्तर कोरिया के पश्चिमी तट से भूमि-आधारित प्रक्षेपण में पहली बार परीक्षण किया गया था।

ये भी पढ़ें:- Plane Crash: ब्राजील में विमान दुर्घटना, हवा में ही हुआ विस्फोट... सात लोगों की मौत

संबंधित समाचार