बदायूं: मुकदमे में एफआर लगाने के नाम पर रिश्वत लेते चौकी इंचार्ज समेत दो गिरफ्तार
सहसवान/बदायूं, अमृत विचार। बरेली की एंटी करप्शन टीम ने चौकी इंचार्ज समेत दो लोगों को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों को पकड़कर कोतवाली सदर लाई। जहां उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत रिपोर्ट दर्ज की गई है। एसएसपी आलोक प्रियदर्शी ने आरोपी चौकी इंचार्ज को निलंबित कर दिया है। विभागीय जांच शुरू की गई है।
थाना जरीफनगर क्षेत्र के गांव समसपुर कूबरी निवासी विजेंद्र कुमार ने 26 जनवरी को ग्राम प्रधान के भाई प्रदीप और प्रेमपाल के खिलाफ मारपीट और धमकाने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस चौकी दहगवां के चौकी इंचार्ज उपनिरीक्षक देवेंद्र सिंह मामले की विवेचना कर रहे थे। आरोपी प्रेमपाल ने गांव निवासी दलाल ऋषिपाल सिंह पुत्र ज्ञान से संपर्क किया। उसने चौकी इंचार्ज से सेटिंग कराई।
चौकी इंचार्ज ने मामले में फाइनल रिपोर्ट लगाने के नाम पर 20 हजार रुपये की मांग की। प्रेमपाल ने बरेली की एंटी करप्शन टीम से शिकायत की और खुद को निर्दोष बताया। एंटी करप्शन के सीओ यशपाल सिंह के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सान्याल, ट्रैप टीम प्रभारी इश्तियाक वारसी की टीम ने जाल बिछाया। टीम के बताने के अनुसार प्रेमपाल ने दलाल ऋषिपाल सिंह को 20 हजार रुपये दिए।
दलाल ने चौकी इंचार्ज देवेंद्र सिंह को रिश्वत के 20 हजार रुपये दिए। एंटी करप्शन की टीम ने दोपहर एक बजकर 56 मिनट पर उपनिरीक्षक और दलाल को रंगे हाथों पकड़ लिया। टीम दोनों को पकड़कर कोतवाली सदर ले आई। दोनों से पूछताछ की। एंटी करप्शन टीम के सीओ यशपाल सिंह की तहरीर पर दहगवां चौकी इंचार्ज देवेंद्र सिंह और दलाल ऋषिपाल सिंह के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत रिपोर्ट दर्ज की गई है। एंटी करप्शन टीम के सीओ यशपाल सिंह ने बताया कि शिकायत मिलने पर जाल बिछाकर दोनों को रंगे हाथों पकड़ा है।
ये भी पढे़ं- बदायूं: मनरेगा श्रमिकों के लिए 47 लाख मानव दिवस होंगे सृजित, शासन को भेजा गया प्रस्ताव
