Fatehpur News: तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर; हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

फतेहपुर में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई।

फतेहपुर में जाफरगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत शिवरी मोड़ के आगे एक तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल को धक्का मार दिया, जिससे मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गई।

फतेहपुर, अमृत विचार। जाफरगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत शिवरी मोड़ के आगे एक तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल को धक्का मार दिया, जिससे मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि मोटरसाइकिल सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। 

मृतकों की पहचान राहुल पुत्र रामकिशन निवासी सराय रघुराजखेड़ा थाना जफरगंज उम्र 25 वर्ष व विनय निवासी सरदारपुर थाना मलवा उम्र 26 वर्ष के रूप में हुई है। पुलिस ने परिजनों को सूचित करने के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। वहीं मौत की खबर सुनने के बाद से ही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। 

यह भी पढ़ें- Chitrakoot News: नाबालिगों के अपहरण व दुराचार के दोषियों को कोर्ट ने सुनाई सजा; कठोर कैद के साथ लगाया अर्थदंड...

संबंधित समाचार