बहराइच: साइबर ठगों ने एलआईसी अभिकर्ता को लगाया लाखों का चूना, ठगी के लिए कुछ ऐसे बिछाया जाल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

परिचित मित्र के नाम बेटी के इलाज के बहाने एलआईसी अभिकर्ता के साथ सवा लाख की ठगी, पीड़ित ने जब दोस्त से पूछा बेटी का हाल, तब ठगे जाने का हुआ एहसास

बहराइच, अमृत विचार। जनपद के एक एलआईसी अभिकर्ता के आवाज मे बेटी के इलाज की आपात स्थिति बता साइबर ठग ने सवा लाख की रकम का चूना लगा दिया। जब ठगे गए पीड़ित ने दोस्त की बेटी के आप्रेशन की जानकारी ली तो उसके होश उड़ गए। न तो अभिकर्ता की बेटी बीमार थी न ही उसका आप्रेशन हुआ था। न ही उसने धन लेने को काल की थी। धोखाधड़ी का अहसास होते ही पीड़ित ने कोतवाली में केस दर्ज कराया है।

नानपारा कोतवाली के भलुईया भारत निवासी सुनील कुमार त्रिपाठी पुत्र अशोक कुमार एलआईसी में अभिकर्ता हैं। 18 जून 2023 को सुबह दस बजे उनके मोबाइल पर काल आई कि वह अनिल सिंह एलआईसी मैनेजर बोल रहे है। बेटी का आप्रेशन होना है। सवा लाख की धनराशि की तत्काल आवश्यकता है। 

एक बैंक खाते का नम्बर बताया गया कि उसमे रकम डाल दे। इलाज की आपात स्थिति के मद्देनजर सुनील ने रकम उस खाते में भेज दी। उसी शाम सुनील ने मैनेजर के मोबाइल नम्बर पर स्वास्थ्य की जानकारी को काल की तो स्विच आफ मिला। दूसरे नम्बर पर काल की। 

तो मैनेजर अनिल सिंह ने बेटी का स्वस्थ होना बताया। उन्होंने न तो धनराशि मांगी थी। न ही उनकी बेटी का आप्रेशन हुआ था। सुनील  के पैर से भूमि खिसक गई। उन्होंने जिस मोबाइल नम्बर से काल कर धनराशि मांगी गई। जिस बैंक खाते मे रकम स्थानांतरण हुई। उसका नंबर देते हुए कोतवाली में धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज कराई है। प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश कुमार राय ने बताया कि केस दर्ज कर मामले को साइबर सेल को दिया गया है। जल्द ही मामले में खुलासा किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:-बोनी कपूर और भूटानी ग्रुप बनाएंगे जेवर में फिल्म सिटी, फाइनेंशियल बिड में लगाई सबसे बड़ी बोली

 

संबंधित समाचार