UP Board Exam: कक्ष निरीक्षकों को पहचान पत्र में मिलेगा बारकोड; स्कैनिंग से रूकेगी धांधली और मनमानी...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

यूपी बोर्ड परीक्षा में कक्ष निरीक्षकों के पहचान पत्र में बारकोड छपकर आएगा।

यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान जिले में तैनात किए जाने वाले लगभग सात हजार कक्ष निरीक्षकों को बारकोड मिलेगा। इससे परीक्षा में धांधली पर अंकुश लगेगा।

कानपुर, अमृत विचार। यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान जिले में तैनात किए जाने वाले लगभग सात हजार कक्ष निरीक्षकों को बारकोड मिलेगा। इससे परीक्षा में धांधली पर अंकुश लगेगा। विषय विशेषज्ञ शिक्षक यदि परीक्षा के दिन ड्यूटी करते हुए पाये जाते हैं तो उन्हें तत्काल पकड़ा जा सकेगा। जिले में यूपी बोर्ड परीक्षा में इस बार लगभग सात हजार शिक्षक ड्यूटी में लगाए जाएंगे। 

इनमें लगभग पांच हजार शिक्षक माध्यमिक व दो हजार शिक्षक बेसिक शिक्षा विभाग के होंगे। बोर्ड कक्ष निरीक्षकों को इस बार बारकोड वाला पहचान पत्र जारी करेगा। इससे केंद्र व्यवस्थापक और उड़नदस्तों के लिए कक्ष निरीक्षक की पहचान करना आसान होगा। मोबाइल फोन पर बोर्ड की ओर से जारी एप के जरिए स्कैन करने पर कक्ष निरीक्षक का पूरा ब्यौरा साफ हो जाएगा। 

कोई कक्ष निरीक्षक बगैर बताए अपने ही विषय के प्रश्न पत्र पर ड्यूटी करता हुआ पाया जाता है तो उसकी तुरंत ही पहचान हो सकेगी। जिला विद्यालय निरीक्षक अरुण कुमार ने बताया कि इससे परीक्षा और कड़ाई के साथ कराई जा सकगी। बोर्ड की ओर से इस बार कक्ष निरीक्षकों का पूरा ब्यौरा ऑनलाइन मांगा गया है। इस ब्यौरे में शिक्षक के विषय, उम्र, जिला, स्कूल, कार्य अनुभव सहित अन्य जानकारियां हैं। यहां तक कि बोर्ड की ओर से कक्ष निरीक्षक के रूप में जिस स्कूल में ड्यूटी लगेगी वह भी अपडेट होगा।

यह भी पढ़ें- Kanpur: 864 गरीबों को आसरा योजना से मिला आवास; सतीश महाना बोले- 'निराश न हों सभी पात्रों को मिलेगा घर'...

संबंधित समाचार