Kanpur: 864 गरीबों को आसरा योजना से मिला आवास; सतीश महाना बोले- 'निराश न हों सभी पात्रों को मिलेगा घर'...
आसरा योजना के 864 आवास लॉटरी से बांटे गए।
आसरा आवास योजना (सजारी) के 864 आवासों की लॉटरी मंगलवार को एचबीटीयू के शताब्दी हाल में हुई। दो चरणों में 4852 पात्र आवेदकों के बीच हुई लॉटरी प्रक्रिया में आवास पाकर लोग चहक उठे, हालांकि बड़ी संख्या में लोग मायूस भी हुये।
कानपुर, अमृत विचार। आसरा आवास योजना (सजारी) के 864 आवासों की लॉटरी मंगलवार को एचबीटीयू के शताब्दी हाल में हुई। दो चरणों में 4852 पात्र आवेदकों के बीच हुई लॉटरी प्रक्रिया में आवास पाकर लोग चहक उठे, हालांकि बड़ी संख्या में लोग मायूस भी हुये। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि जो पात्र हैं उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है, सभी पात्रों को आसरा आवास मिलेगा।

इससे पहले सतीश महाना, महापौर प्रमिला पांडेय, विधायक कल्याणपुर नीलिमा कटियार ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। आसरा आवास योजना (सजारी) में कुल स्वीकृत आवास 1104 हैं, जिसमें 864 पूरे आवासों को लॉटरी के माध्यम से पात्र लाभार्थियों को आवंटित किया गया। आवास की कुल लागत 5141.82 लाख है। उक्त योजना में आवास प्राप्त करने के लिए 18514 आवेदन प्राप्त हुए थे।
इसमें 4852 आवेदक पात्र पाए गए, जिनके बीच लॉटरी द्वारा चयनित लाभार्थियों को आवास प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। बचे हुये 240 आवास निर्माणाधीन हैं, जिनको पूरा होते ही बचे पात्र लाभार्थियों को आवंटित किया जाएगा। आसरा आवास योजना के तहत घाटमपुर में 840 आवास निर्मित हैं, जिनका आवंटन फरवरी में किया जाएगा।
प्रथम चरण में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, मेयर प्रमिला पांडेय, विधायक नीलिमा कटियार ने 21 पात्र लाभार्थियों के नाम की घोषणा लॉटरी में से पर्ची निकालकर की। जिनकी पर्ची निकली, उनको आवास आवंटन प्रमाण पत्र दिया गया। द्वितीय चरण में सांसदों ने पांच-पांच लाभार्थियों के नाम की पर्ची निकालकर उनके नाम की घोषणा की।
महापौर और सांसद ने पूर्व सरकारों को घेरा
महापौर प्रमिला पांडेय ने कहा कि पिछली सरकारों ने कभी नहीं सोचा कि एक गरीब के सर पर छत हो, उसका भी अपना आवास हो। सांसद सत्यदेव पचौरी ने कहा कि सरकार द्वारा पूरी पारदर्शिता के साथ आवास आवंटन कराया जा रहा है। हर वर्ग के लोगों को बिना भेदभाव लाभ मिल रहा है। सांसद देवेन्द्र सिंह भोले ने कहा कि सरकार प्रत्येक गरीब, मजदूर, नौजवान, महिलाओं व बेटियों की है।
यह सरकार देश, धर्म, जाति व भाषाओं के आधार पर लोगों को बांटने का कार्य नहीं करती है, गरीब, मजदूर, नौजवान की कोई जाति नहीं होती है। नीलिमा कटियार ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में भू-माफियाओं से जमीन मुक्त कराकर उसका उपयोग जनकल्याण के लिए किया जा रहा है। इस दौरान नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन, मुख्य विकास अधिकारी सुधीर कुमार, अपर जिलाधिकारी (नगर) डॉ. राजेश कुमार, अपर नगर आयुक्त मो. आवेश सहित अधिकारी व लाभार्थी मौजूद रहे।
नंबर गेम
18514 आवेदन प्राप्त हुए थे
4852 आवेदक पात्र पाए गये
1104 कुल स्वीकृत आवास हैं
240 आवासों का निर्माण बाकी
