Kanpur: गुमटी नाला निर्माण में घरों की सीवर लाइनें ध्वस्त; कई मकानों व दुकानों में भरा सीवर का पानी...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

गुमटी नाला निर्माण में घरों की सीवर लाइनें ध्वस्त हो गईं।

गुमटी में पिछले साल छह नवंबर को धंसे डॉट नाले का कार्य अभी भी पूरा नहीं हुआ है। निर्माण कार्य के दौरान एक दर्जन से ज्यादा मकानों और दुकानों की सीवर लाइन ध्वस्त हो गई है। जिससे अब गंदगी मकानों और दुकानों में भरने लगी है।

कानपुर, अमृत विचार। गुमटी में पिछले साल छह नवंबर को धंसे डॉट नाले का कार्य अभी भी पूरा नहीं हुआ है। निर्माण कार्य के दौरान एक दर्जन से ज्यादा मकानों और दुकानों की सीवर लाइन ध्वस्त हो गई है। जिससे अब गंदगी मकानों और दुकानों में भरने लगी है। 

स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर निगम ने लोहे के पाइपों को डालकर काम बंद कर दिया है, सीवर लाइनों को नाले से अटैच न करने की वजह से समस्या बढ़ गई है। स्थानीय निवासियों और दुकानदारों ने आला अधिकारियों के साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ को भी समस्या से अवगत कराया है।

गुमटी नाला 1

गुमटी नंबर 5 में 6 नवंबर 2023 को लगभग 30 मीटर लम्बाई में डॉट नाला धंस गया था। यह नाला अंग्रेजों के जमाने का है। मौके पर बेरीकेट करते हुए एक तरफ की सड़क को बंद कर कार्य प्रारम्भ किया गया था। निर्माण कार्य की धीमी रफ्तार की वजह से पिछले दिनों मंडलायुक्त ने नगर निगम को जांच के आदेश देते हुये 15 दिन में कार्य पूरा करने के निर्देश दिये थे। 

जिसके बाद नगर निगम के अधिकारियों ने कंपनी के साथ लगकर 15 दिनों में काम पूरा किया है। इस दौरान यहां लोहे के तीन पाइप डाले गये हैं लेकिन, अभी तक न हीं गड्ढे को भरा गया है और न ही सड़क को सामान हटाकर मोटरेबल ही किया गया है।

लाइन जोड़ने का दिया था आश्वासन

118 ब्लॉक में रहने वाले डॉ. विपिन सलूजा ने बताया कि पाइप लाइन डालने की वजह से करीब एक दर्जन घरों और दुकानों की सीवर लाइनें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। जब पाइप लाइन डाले जा रहे थे तो नगर निगम अधिकारियों ने आश्वासन दिया था कि काम पूरा होने पर सभी घरों की लाइनों को नाले से जोड़ दिया जायेगा, लेकिन कुछ नहीं किया। 

घरों में सीवर का गंदा पानी भर रहा

मोहिंदर कौर ने बताया कि 118/230 से 118/239 तक घरों के सीवर लाइन ध्वस्त हो गई हैं। इसकी वजह से घरों में सीवर का गंदा पानी भर रहा है। जिससे बीमारियां फैलने का डर है। दुकानदारों और निवासियों ने सीएम को पत्र लिखकर कहा कि यदि मकानों को कोई क्षति होती है तो इसकी जिम्मेदारी अधिशाषी अभियंता नगर निगम की होगी।   

यह भी जानें:

6 नवंबर – गुमटी डॉट नाला धंसा 

9 नवंबर - दीपावली के चलते रोड मोटरेबल करके रास्ता खोल दिया

12 नवंबर - फिर रोड धंसने पर रास्ता बंद कर दिया 

24 नवंबर - काम शुरू किया

30 जनवरी - सड़कें अब तक मोटरेबल नहीं हो सकी हैं

गुमटी में धंसे नाले का काम पूरा हो गया है। जल्द सड़क को मोटरेबल करा दिया जायेगा। सीवर की समस्या को भी ठीक किया जायेगा। - शिवशरणप्पा जीएन, नगर आयुक्त

यह भी पढ़ें- Kanpur News: GSVM मेडिकल कॉलेज में 21.17 करोड़ से बनेगा मानसिक रोग विभाग का भवन, पहली बार मिली इतनी बड़ी धनराशि

संबंधित समाचार