कासगंज: एसपी ने थाना ढोलना का किया निरीक्षण, अधीनस्थों को दिए निर्देश
कासगंज, अमृत विचार। एसपी ने बुधवार को थाना ढोलना का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में मिली खामियों पर नाराजगी जताई। इंस्पेक्टर को समय रहते खामियों को दूर करने के निर्देश दिए। वहीं पुलिस कर्मियों को सुझाव दिया कि थाने पर आने वाले फरियादियों के साथ मानवीय व्यवहार करें। उसकी समस्या का निराकरण हो।
एसपी अपर्णा रजत कौशिक बुधवार को दोपहर अचानक थाना ढोलना जा पहुंची। एसपी को देखते ही थाने पर मौजूद पुलिस कर्मियों को में हड़कंप मच गया। एसपी ने थाने का निरीक्षण शुरू किया तो सबबे सफाई व्यवस्था देखी। सफाई तो संतोष व्यक्त किया, लेकिन अभिलेखों का रख-रखाव व्यवस्थित न मिलने पर वह नाराज हुई। उन्होंने इंस्पेक्टर एवं संबंधित मुंशी को निर्देशित किया कि खामियां दूर की जाएं। अभिलेखों का रख-रखाव व्यवस्थित रखें।
उन्होंने महिला डेस्क पर तैनात पुलिस कर्मी को निर्देशित किया कि आगंतुक रजिस्टर में आने वाले व्यक्ति का पूर्ण ब्योरा होना चाहिए। मोबाइल नंबर भी अंकित करें। एसपी ने मैस, हवालात, थाने लगे सीसीटीवी कैमरों का भी निरीक्षण किया। पुलिस कर्मियों के लिए बनाए जा रहे खाने की गुणवत्ता भी देखी। निरीक्षण के बाद एसपी ने उपनिरीक्षकों एवं बीट सिपाहियों के साथ बैठक कर लंबित विवेचनाओं के निस्तारण के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि विवेचनाओं में विलंब पीड़ित को समय रहते न्याय नहीं मिलता।
ये भी पढे़ं- कासगंज: कलश विसर्जन करने गया युवक गंगा में डूबा, मौत
