बरेली: मुख्यमंत्री ने त्रिशूल एयरपोर्ट पर किया चेंजओवर, नेताओं से पूछा हाल

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। रामपुर जाने के लिए बुधवार को त्रिशूल एयरपोर्ट पर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चेंजओवर के दौरान कुछ देर रुके। जिले के जनप्रतिनिधियों ने उनका स्वागत किया। मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने हाल चाल पूछा और फिर रामपुर के लिए रवाना हो गए।

दरअसल, रामपुर की बिलासपुर सीट से दूसरी बार विधायक बने प्रदेश सरकार में कृषि राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख के बेटे गुरकीरत सिंह औलख की बुधवार को शादी थी। विवाह समारोह में सीएम के शामिल होने की सूचना और त्रिशूल एयरपोर्ट पर चेंजओवर होने की जानकारी मंगलवार रात पुलिस-प्रशासनिक को मिली थी। सुरक्षा के मद्देनजर एयरपोर्ट के आसपास कड़े इंतजाम किए गए थे। 

दोपहर करीब 1.50 बजे सीएम त्रिशूल एयरपोर्ट पर पहुंचे। यहां वन मंत्री डॉ. अरुण कुमार, मेयर डॉ. उमेश गौतम, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना, आंवला जिलाध्यक्ष आदेश प्रताप सिंह, कमिश्नर सौम्या अग्रवाल, आईजी डॉ. राकेश सिंह, डीएम रविंद्र कुमार, एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान आदि ने उनका स्वागत किया।

सीएम ने कम से कम समय में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से हाल चाल पूछा। इसके बाद रामपुर को रवाना हो गए। वापसी पौने चार बजे के करीब हुई। वापसी में वन मंत्री और क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य ने सीएम से मुलाकात की।

ये भी पढे़ं- बरेली: पुलिस को शक, युवती की हत्या में सेक्स रैकेट का हो सकता है हाथ

 

 

संबंधित समाचार