यात्रियों को मिली राहत, कासगंज से वाया बरेली-पीलीभीत-मैलानी होते हुए लखनऊ का सफर अब होगा आसान

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

कासगंज, अमृत विचार: कासगंज से वाया बरेली-पीलीभीत-मैलानी होते हुए लखनऊ का सफर आसान हो जाएगा। अब तक वाया कानपुर से ट्रेन लखनऊ की ओर रफ्तार भरती है, लेकिन अब पीलीभीत मैलानी के बीच ट्रैक बिछने का काम अंतिम चरण में है तो कासगंज से इसी खंड का ट्रैक सीधे लखनऊ से जुड़ जाएगा।

फिर यहां से बरेली होते हुए भी ट्रेन लखनऊ तक दौड़ सकेगी। रेल विकास निगम लिमिटेड के अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि ट्रैक बिछाने का काम अंतिम चरण में है और जल्द काम पूरा होते ही लखनऊ के लिए ट्रेन रफ्तार भरेगी।

जब कासगंज से बरेली पीलीभीत मैलानी लखनऊ तक मीटर गेज ट्रैक था तो मरुधर एक्सप्रेस इस ट्रैक से गुजर कर लखनऊ पहुंचती थी और सफर काफी आसान होता था, लेकिन जब और ट्रैक ब्रॉडगेज हुआ तो पीलीभीत से मैलानी के बीच लिंक टूट गया। कासगंज से बरेली और बरेली से पीलीभीत तक तो लिंक सीधा जुड़ा रहा, लेकिन मैलानी के बीच जब संपर्क टूटा रहा तो इस ट्रक के माध्यम से लखनऊ तक ट्रेन नहीं दौड़ाई जा सकी। 

जब भी कासगंज में निरीक्षण के लिए रेलवे के कोई बड़े अधिकारी आए तो यही मांग उठती रही कि जिस तरह पूर्व में मीटर गेज ट्रैक पर मरुधर एक्सप्रेस दौड़ाई जाती थी। उसी तरह फिर से बरेली पीलीभीत मैलानी होते हुए लखनऊ के लिए मरुधर एक्सप्रेस की शुरुआत की जाए। अधिकारियों के सामने मजबूरी थी कि पीलीभीत से मैलानी के बीच लिंक टूटा हुआ था, लेकिन अधिकारियों ने इसका प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा। 

रेलवे बोर्ड ने मंजूरी दी। इसका काम भी शुरू हुआ। अब काम अंतिम चरण में है। जल्द ही ट्रैक जुड़ जाएगा। फिर कासगंज से बरेली पीलीभीत मैलानी होते हुए लखनऊ तक ट्रेन का सफर आसान हो सकेगा। इसको लेकर व्यापारियों में भी खुशी की लहर दिखाई दे रही है।

पीलीभीत मैलानी के बीच लखनऊ ट्रैक को जोड़ने का काम तेजी के साथ चल रहा है। काम अंतिम चरण में है। संभवतः इसी महीने में काम पूरा हो जाएगा। कासगंज से बरेली पीलीभीत होते हुए लखनऊ का लिंक सीधा जुड़ जाएगा। कृष्ण मोहन विश्वकर्मा, प्रबंधक रेल विकास निगम लिमिटेड

हमने कई बार बैठक में अधिकारियों के समक्ष यह बात रखी। व्यापार मंडल की ओर से भी ज्ञापन दिए और उसका नतीजा रहा कि अब सफलता मिलती दिखाई दे रही है--- अखिलेश अग्रवाल, सदस्य रेल परामर्श दात्री समिति।

यह भी पढ़ें- कासगंज: एसपी ने थाना ढोलना का किया निरीक्षण, अधीनस्थों को दिए निर्देश

संबंधित समाचार