बरेली: महीने के अंतिम दिन चला अभियान, 200 कनेक्शन काटकर वसूले 20 लाख

बरेली: महीने के अंतिम दिन चला अभियान, 200 कनेक्शन काटकर वसूले 20 लाख

बरेली, अमृत विचार। जनवरी माह के अंतिम दिन बकाया बिल पर कनेक्शन काटने को लेकर शहर में अभियान चलाया गया। इस दौरान 200 से अधिक कनेक्शन काटकर करीब 20 लाख रुपये की वसूली की गई।

मुख्यालय की सख्ती के बाद शहर के अधिशासी अभियंता भी बकाया बिल वसूली को लेकर अलर्ट हो गए हैं। बुधवार को हजियापुर, ईंट पजाया चौराहा, खुर्रम गौटिया, कालीबाड़ी, फाल्तूनगंज, किला, जसोली, मलूकपुर, सीबीगंज, सिविल लाइंस, पुराना बस अड्डा, बिहारीपुर, महानगर, जगतपुर आदि क्षेत्र में पांच हजार से अधिक बकाया बिल वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें 50 हजार से अधिक का बकाया होने पर 200 कनेक्शन काटकर 20 लाख रुपये की वसूली की गई। 

अधीक्षण अभियंता अंबा प्रसाद ने बताया कि उपभोक्ताओं को कॉल कर बकाया बिल जमा कराने का प्रयास किया जा रहा है। बकाया पर कनेक्शन काटने का अभियान जारी रहेगा।

ये भी पढे़ं- बरेली: सिटी मजिस्ट्रेट का तबादला, बदायूं की बनाई गईं एडीएम