Unnao: चचेरे भाई ने बेटों संग मिलकर युवक पर बरसाए ईंट व पत्थर; मौत, पैतृक जमीन को लेकर था विवाद...
उन्नाव में ईंट व पत्थर बरसाकर युवक की हत्या हुई।
उन्नाव में चचेरे भाई ने अपने दो बेटों संग मिलकर युवक पर ईंट व पत्थर बरसाए। सिर पर गंभीर चोटें आने से युवक की मौत हो गई।
उन्नाव, अमृत विचार। उन्नाव के माखी थानांतर्गत चचेरे भाई की हत्या के मामले में पुलिस ने दंपती सहित हत्या में शामिल उनके दोनों बेटों को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद चारों को कोर्ट में हाजिर किया गया। जहां से सभी को जेल भेज दिया गया।
बता दें कि माखी थानांतर्गत जमीनी विवाद में माखी थानांतर्गत मर्दनखेड़ा गांव निवासी रामू लोध व सुरेश सगे भाई है। दोनों में पैतृक जमीन को लेकर करीब 10 साल से विवाद चल रहा है। इसे लेकर दोनों परिवारों में अक्सर कहासुनी भी होती रहती है। सोमवार रात करीब आठ बजे सुरेश का बेटा सर्वेश (28) बाजार से घर लौट रहा था। इसी दौरान उसके चचेरे भाई मन्ना उसकी पत्नी सीमा और दो बेटों ने उस पर लाठी डंडों से हमला बोल दिया।
इसके बाद सभी ने उसके सिर पर ईंट-पत्थर से कई वार कर दिये। सिर व अन्य अंगों में आई गंभीर चोटों से उसकी मौत हो गई। पिता की तहरीर पर पुलिस सभी पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज की थी। बुधवार को माखी पुलिस ने मन्ना उसकी पत्नी सीमा व दोनों बेटो को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
